फोटोग्राफर नितिन को न्याय दिलाने के लिए प्रदर्शन

ससुराल और पुलिस पर कार्रवाई की मांग
एक घंटे तक परिजनों ने किया चक्काजाम
इंदौर:दो दिन पहले शहर के एक फोटोग्राफर की मौत के मामले में परिजनों ने गुरुवार की शाम को मरी माता चौराहे पर प्रदर्शन कर चक्काजाम किया. प्रदर्शनकारी नितिन के ससुराल वालो के साथ ही पुलिस पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे चले इस प्रदर्शन के दौरान यातायात प्रभावित रहा.शहर के एक फोटोग्राफर ने बुधवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी, मृतक ने उसकी पत्नी, सास, सालियों और राजस्थान पुलिस की कथित प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या का कारण बताते हुए एक 14 पेज का सुसाइड नोट भी छोड़ा था.

मामले में फोटोग्राफर नितिन पडियार को न्याय दिलाने के लिए गुरुवार की शाम को संस्था पौरुष की अगुआई में मरीमाता चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में नितिन के परिवार के सदस्यों और संस्था के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महिलाएं भी बड़ी संख्या में मौजूद थी. संस्था पौरुष के अध्यक्ष अशोक दशोरा ने बताया कि नितिन ने अपने 14 पन्नों के सुसाइड नोट में अपनी पीड़ा और प्रताड़ना का विस्तृत वर्णन किया है.

यह पत्र बेहद दर्दनाक है और इससे स्पष्ट होता है कि नितिन को कितनी गंभीर यातनाओं का सामना करना पड़ा. अध्यक्ष ने यह भी बताया कि बुधवार को संस्था के सदस्यों ने नितिन के परिवार से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को समझा. परिवार ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हुईं. उन्होंने नितिन को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाई और झूठे मामलों पर कठोर कदम उठाने की मांग की.

प्रदर्शन में गूंजे नारे
प्रदर्शनकारी रैली के रूप में चौराहे पर पहुंचे और ससुराल पक्ष व राजस्थान पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हाथों में तख्तियां लिए प्रदर्शनकारियों ने नारी तुम झूठे केस लगाओ मत और पीड़ित पुरुषों की पुकार, कब सुनेगी भाजपा सरकार जैसे नारे लगाकर विरोध जताया. संस्था के सदस्यों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं में पुरुषों के लिए कानून की असमानता चिंता का विषय है. उनका कहना है कि यदि पुरुषों के लिए समान अधिकार और कानून नहीं बनाए गए, तो आत्महत्या और अपराधों के मामले बढ़ सकते हैं.

एक घंटे तक चला प्रदर्शन
प्रदर्शन करीब एक घंटे तक चला, जिसके दौरान ससुराल पक्ष और राजस्थान पुलिस पर कार्रवाई की मांग की गई. प्रदर्शनकारियों ने सरकार से पीड़ित पुरुषों के लिए भी समानता और न्याय सुनिश्चित करने के लिए नए कानून बनाने की अपील की है

Next Post

दबोह में हायना (लकड़बग्घा) जानवर देखा गया

Fri Jan 24 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भिंड: दबोह इलाके के ग्राम रिनिया और रायपुरा में अभी – अभी हायना (लकड़बग्घा) जानवर देखा गया है। इससे खेत पर फसल की रखवाली कर रहे किसान भयभीत हो रहे हैं। वन विभाग एलर्ट मोड पर है। […]

You May Like

मनोरंजन