मोहल्ले वालों ने दो बदमाशों को दबोचा
भोपाल, 22 जनवरी. कमला नगर इलाके में रहने वाली एक महिला के घर चोरी की नीयत से दो बदमाश पहुंचे. महिला ने बदमाशो को देख शोर मचाया तो एक बदमाश ने गैंती फेंककर मारी, जिससे महिला के सिर में गंभीर चोट आई है. इसी बीच मोहल्ले वालों ने दोनों बदमाशों को दबोच लिया और धुनाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है उन्हें हिरासत में ले लिया है. जानकारी के अनुसार जमनीबाई चावरिया पत्नी मनोज चावरिया (35) मैनिट कैंपस की दीवार के पास राहुल नगर झुग्गीबस्ती में रहती है और गृहणी है. मंगलवार रात जमनीबाई परिवार के साथ भोजन करने के बाद सो गई थी. रात करीब ग्यारह बजे पड़ोस में रहने वाली एक महिला ने फोन लगाकर बताया कि उसकी छत पर कोई व्यक्ति खड़ा हुआ है. जमनीबाई ने पति को उठाया और बाहर निकलकर देखा तो एक युवक दिखाई दिया, जो चादर हटाकर भीतर घुसने का प्रयास कर रहा था. उसका एक साथी पास ही खड़ा हुआ था. दंपति ने जब शोर मचाया तो युवक ने छत पर रखी गैंती उठाकर महिला को फेंककर मारा, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई. शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग पहुंचे और दोनों लड़कों को दबोच लिया. जमकर धुनाई करने के बाद दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया गया. पूछताछ के दौरान युवकों ने अपने नाम ऋषि मालवीय और पवन अंबारे बता रहे थे. घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज कराने के बाद तड़के करीब पांच बजे महिला ने थाने जाकर दोनों के खिलाफ चोरी की नीयत से घुसने और हमला करने का मामला दर्ज करवाया. आरोपी हबीबगंज इलाके के रहने वाले बताए गए हैं. उनका आपराधिक रिकार्ड निकाला जा रहा है.