दमोह: तेजगढ़ थाना अंतर्गत आने वाली इमलिया चौकी पुलिस ने चोरी की घटना का खुलासा किया है. जिसमें दो आरोपितों को पुत्र पकड़कर चोरी किए गए माल को बरामद किया है.मामले को लेकर में चौकी प्रभारी अनरेंद्रनाथ ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री सोमवंशी, एएसपी संदीप मिश्रा तेंदूखेड़ा एसडीओपी देवीसिंह ठाकुर के निर्देश और तेजगढ़ थाना प्रभारी अभिषेक पटेल के मार्गदर्शन में चोरी पकड़ी गई.
16 जनवरी को सोमखेड़ा निवासी के रामप्रसाद पाटकर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 15 जनवरी को दमोह गया था और घर में कोई मौजूद नहीं था, उसी रात अज्ञात चोरों ने उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.चोर उसके घर से करीब दो लाख रुपये के जेवर लेकर फरार हो गए है. पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था.पीड़ित रामप्रसाद पाठकर ने पुलिस को बताया था कि वह ग्राम सोमखेड़ा निवासी है और चोरों ने उनके सुने घर में रात्रि के समय चोरी की है, जब उसका पूरा परिवार दमोह गया हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुखबिर लगाए और अगले 24 घंटे के अंदर वह चोर पकड़ लिए, जिन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था.
चौकी प्रभारी अक्षेद्रनाथ ने बताया कि फरियादी राम प्रसाद पाटकर पिता लड्डू पाटकर 55 साल की शिकायत पर लगभग दो लाख 18 हजार रुपये के मशरूका बरामद कर चोरी का खुलासा किया.पुलिस अधीक्षक के निर्देश और जांच में मिले साक्ष्यों के आधार परः आरोपित धर्मेन्द्र पिता भागीरथ अठ्या 26 वर्ष निवासी सोमखेड़ा व अर्जुन पिता लोचन सींग लोधी 22 वर्ष निवासी सोमखेड़ा को पुलिस ने 24 घंटे में ही किया गया.आरोपितों के पास से चोरी किए जेवर भी बरामद हुए है, आरोपितों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. कार्रवाई में चौकी प्रभारी अक्षेंद्रनाथ, प्रधान आरक्षक समीना खान, उमाशंकर, आरक्षक जालम सीग, भगवत, सुरेन्द्र सीग, दीपक का सहयोग रहा