नई दिल्ली:ब्राज़ील की मशहूर मॉडल और डिजिटल इंफ्लुएंसर लारिसा अचानक भारतीय सियासत में चर्चा का विषय बन गईं हैं। दरअसल, राहुल गांधी के हालिया वोट चोरी से जुड़े बयान में बताया गया है कि कैसे उनकी एक तस्वीर में उनकी पुरानी फोटो का इस्तेमाल वोटर लिस्ट के लिए किया गया। जब लारिसा को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने सोशल मीडिया पर हैरानी जताई।
लारिसा ने कहा, मुझे यह सुनकर बहुत अजीब लगा कि मेरी पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल भारत में वोटिंग के लिए किया गया। मेरा भारत की राजनीति से कोई संबंध नहीं है। मैं तो कभी भारत गई ही नहीं। मैं सिर्फ एक डिजिटल इंफ्लुएंसर और मॉडल हूँ, और मुझे बस नमस्ते कहना आता है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। भारतीय यूज़र्स ने भी इस पर मज़ेदार प्रतिक्रियाएं दीं किसी ने लिखा अब राजनीति भी ग्लोबल हो गई है, तो किसी ने कहा नमस्ते से लेकर न्यूज़ तक, बस एक तस्वीर का कमाल।
