बुरहानपुर:रविवार को जल संसाधन मंत्री व जिला प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट,सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, विधायक, पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चिटनिस ने विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन.लोकार्पण किया। इस अवसर पर बुरहानपुर शहरी क्षेत्रांतर्गत कायाकल्प 2.0 योजनांतर्गत 393.02 लाख की लागत से 14 सडक़ों का डामरीकरण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी प्रकार 176.21 लाख की लागत से निर्मित अनुसूचित जाति,जनजाति कल्याण द्वारा विशेष पुलिस थाना अजाक का लोकार्पण किया गया। इस अवसर पर जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया।
इस अवसर पर श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि कायाकल्प योजनांतर्गत बुरहानपुर नगर की 14 सडक़ों का 393.02 लाख रूपए की लागत से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। मार्गों के निर्माण होने से नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह सौगात क्षेत्र के समग्र विकास और प्रगति की नई दिशा तय करेगी। श्रीमती चिटनिस ने बताया कि बुरहानपुर नगर में सिलमपुरा गेट से चावड़ी होते हुए श्री राधा वल्लभ मंदिर तक, राजपुरा चौकी से पटेल एजेंसी वाले के घर तक, छोटी सब्जी मंडी से रतिलाल स्टोर वाले के घर से प्रतापपुरा चौराहा, जडिय़ावाड़ी एवं दालियावाड़ी की पोल तक, ज्ञानवर्धनी भवन के बाजू से होते हुए मदीना मस्जिद तक, कन्हैया पहलवान के घर से चंपालाल सूर्यवंशी के घर से होते हुए पुराना आयुर्वेद कॉलेज तक, बाई साहब की हवेली से अग्रवाल भवन होते हुए राजघाट रोड,आदर्श विद्यापीठ से सलाई वाली मस्जिद होते हुए जोशीवाड़ा तक,प्रतापपुरा चौराहे से गणेश विद्यालय होते हुए लीलाधर प्रजापति के घर, डॉ.अम्बेडकर जी चौकी तक, भारत टॉकिज क्षेत्र, फव्वारा चौक से हकीमियां स्कूल, शाही किला शिव मंदिर तक, दत्त मंदिर से प्रदीप राजे की दुकान तक, तुलसी ज्वेलर्स से डॉ.माने जी के घर तक, शेंडे जी के घर से राजेश भगत के घर तक एवं किशोर टॉकिज क्षेत्र में मार्गों का डामरीकरण किया जाएगा।