ग्वालियर: माधव विधि महाविद्यालय और माधव शिक्षा महाविद्यालय द्वारा लैंगिक समानता पर संगोष्ठी कार्यशाला का आयोजन किया गया।प्रमुख वक्ता डॉ गीतांजली बोहरे सा. प्रा. माधव शिक्षा महाविद्यालय द्वारा बताया गया कि पुरुष और महिला के बीच समानता तब विद्यमान होती है जब दोनों लिंग सत्ता और प्रभाव के वितरण में समान रूप से हिस्सा लेने में सक्षम होते हैं.
काम के माध्यम से या व्यवसाय स्थापित करने के माध्यम से वित्तीय स्वतंत्रता के लिए समान अवसर देते हैं। श्रीमती शीतल जैन द्वारा महिलाओं के कार्य स्थल पर कानूनी अधिकारों और चुनौतियां से अवगत कराया गया। कार्यक्रम में माधव शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ विवेक भदोरिया, डॉ मनीष पाठक, डॉ गीता उपाध्याय एवं अन्य स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।