जबलपुर: जबलपुर सहित अन्य रेलवे स्टेशनों में महाशिवरात्रि के अवसर पर महाकुंभ में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में भीड़ देखने को मिली। बुधवार को जबलपुर स्टेशन तीर्थ यात्रियों से भरा हुआ था। इनका उद्देश्य प्रयागराज पहुंचने का था। दोपहर को महानगरी एक्सप्रेस, हावड़ा मेल के प्लेटफॉर्म पर पहुंचते ही ट्रेन में घुसने के लिए यात्रियों में धक्का मुक्की शुरू हो गई थी।
कई लोग ट्रेन में खिड़की से घुसते नजर आए जबकि बड़ी संख्या में लोग ट्रेन के अंदर दाखिल होने के लिए संघर्ष कर रहे थे।
पश्चिम मध्य रेल के सीपीआरओ हर्षित श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार को भी ऐसे हालात रहे और बुधवार देर रात तक हजारों की संख्या में प्रयागराज की ओर यात्रियों ने आवाजाही की है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि इसमें वाराणसी जाने वाले यात्रियों की संख्या भी अधिक रही।
इनका कहना है
यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्पेशल ट्रेने रेलवे द्वारा चलाई गई। भीड़ को अच्छी तरह से मैनेज किया गया।
हर्षित श्रीवास्तव, सीपीआरओ, पश्चिम मध्य रेल