चोटिल ओसाका ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 से बाहर

मेलबर्न, 17 जनवरी (वार्ता) दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन नाओमी ओसाका ने शुक्रवार को बेलिंडा बेनसिक के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया ओपन 2025 के तीसरे राउंड के मैच का पहला सेट 7-6(3) से हारने के बाद पेट की चोट के चलते मैच को बीच में ही छोड़ दिया।
जापान की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी ओसाका पिछले साल मातृत्व अवकाश से लौटने के बाद पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के तीसरे दौर में खेल रही थीं। मैच के दौरान ओसाका पहले सेट में 4-1 की बढ़त हासिल की, लेकिन पेट की चोट से जूझती हुई दिखाई दीं, जिसके बाद 6-5 पर फिजियो को बुलाया गया उसके बाद 7-6 से वह पहला सेट हार गयी।
लगातार हो रहे दर्द के कारण 27 वर्षीय ओसाका ने दूसरे सेट की शुरुआत से पहले ही मैदान छोड़ने का फैसला कर लिया।
पूर्व ओलंपिक चैंपियन बेनकिक ने कहा, “इस समय, मैं नाओमी के लिए दुखी हूँ। मैंने देखा कि सेट के अंत में वह थोड़ा संघर्ष कर रही थी। जाहिर है, यह वैसा नहीं है जैसा आप मैच का अंत होते देखना चाहते हैं ।”

Next Post

साकिब महमूद को मिला भारत दौरे के लिए वीजा

Fri Jan 17 , 2025
नयी दिल्ली 17 जनवरी (वार्ता) कोलकाता के एडेन गार्डन में 22 जनवरी से शुरु होने वाले दौरे के लिए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को वीजा मिल गया है। अब साकिब महमूद शुक्रवार को अपनी टीम के साथ कोलकाता की यात्रा कर सकेंगे। एडेन गार्डन में बुधवार को पहला […]

You May Like