मुरैना, 17 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ अनुभाग में कागजों में संचालित तीन कॉलेज के ऑफिस को जांच के बाद जिला प्रशासन ने सील कर दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार लंबे समय से विवादों में घिरे शिवशक्ति कॉलेज का संचालन कल सबलगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी के औचक निरीक्षण में कहीं भी नहीं पाया गया। इसके चलते जिला प्रशासन की निरीक्षण टीम ने इस कॉलेज के सिटी कार्यालय को सील कर दिया। सिटी कार्यालय में दो और कॉलेज सहित दो हायर सेकेंडरी स्कूलों के संचालन के साक्ष्य भी सामने आए हैं।
सूत्रों के अनुसार भैरव शिक्षा प्रसार समिति जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर से संबद्ध पांच कॉलेजों का संचालन कर रही है। इसमें सबलगढ़ के झुंडपुरा में शिवशक्ति कॉलेज, पहाड़गढ़ में सुभाष चंद्र बोस कॉलेज, गुलालई में महाराणा प्रताप कॉलेज, वीरपुर में बीआर अंबेडकर कॉलेज और स्तनबाडा शिवपुरी में शिवशंकर कॉलेज का संचालन बताया गया है।मुरैना कलेक्टर अंकित अस्थाना के निर्देश पर कल सबलगढ़ के अनुविभागीय दंडाधिकारी अरविंद माहौर शिवशक्ति महाविद्यालय व महाराणा प्रताप कॉलेज के संचालन का टीम के साथ सुनहरा रोड पर निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन टीम को वहां ऐसा कुछ भी नजर नहीं आया जो कॉलेज संचालन को दर्शाता हो। इसके चलते श्री माहौर ने सिटी कार्यालय को सील कर दिया। क्योंकि मौके पर शिवशक्ति कॉलेज में न तो शिक्षक उपस्थित मिले और नहीं छात्र नजर आए। बताया गया है कि जिस सिटी कार्यालय को सील करने की कार्यवाही की गई है उसमें महाराणा प्रताप कॉलेज गुलालई व बीआर अंबेडकर महाविद्याल वीरपुर भी संचालित बताया गया है। तीन कॉलेजों के अतिरिक्त सिटी कार्यालय से तीन हायर सेकेंडरी स्कूल भी संचालित किया जाना दर्शाया गया है।