शहर के पाँच और पेट्रोल पम्पों पर शक्ति दीदियों ने संभाली फ्यूल डिलेवरी वर्कर की कमान

*भगवान अचलेश्वर पेट्रोल पंप पर कलेक्टर एवं एसएसपी की मौजूदगी में लता व सपना बनीं “शक्ति दीदी”*

ग्वालियर/ ग्वालियर शहर में शक्ति दीदियों की संख्या बढ़ती जा रही है। शहर के 5 और व्यस्ततम पेट्रोल पंप पर गुरुवार को 6 महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर की कमान संभाल ली है। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री धर्मवीर सिंह की मौजूदगी में झांसी रोड़ थाने के सामने स्थित भगवान अचलेश्वर पेट्रोल पंप पर श्रीमती लता शर्मा व श्रीमती सपना जाटव को ‘शक्ति दीदी’ की जैकेट पहनाई। इसके साथ ही इन्होंने फ्यूल डिलेवरी वर्कर के रूप में वाहनों में तेल भरने का काम शुरू कर दिया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा के अनुरूप महिलाओं के सशक्तिकरण और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिये ग्वालियर जिले में “शक्ति दीदी” के नाम से कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान द्वारा यह प्रेरणादायी पहल की गई है। ज्ञात हो नए साल के दूसरे दिन यानि 2 जनवरी को पाँच महिलाओं ने ‘शक्ति दीदी’ के रूप में फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्च संभाला था। जिसमें बाद में दो और महिलायें जुड़ गई थीं। इस प्रकार अब तक शहर के 10 पेट्रोल पंपों पर 13 शक्ति दीदियां फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करने लगी हैं।

जिन महिलाओं को “शक्ति दीदी” के रूप में फ्यूल वर्कर के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया गया है, वे ऐसी महिलायें हैं जो जरूरतमंद हैं, अपनो द्वारा उपेक्षित हैं अथवा जिनके पति का असमय निधन हो चुका है।

कलेक्टर श्रीमती चौहान ने भगवान अचलेश्वर पेट्रोल पंप पर श्रीमती लता शर्मा एवं श्रीमती सपना जाटव को “शक्ति दीदी” की जैकेट पहनाकर उत्साहवर्धन किया। साथ ही दोनों शक्ति दीदियों से कहा कि वे पूरे आत्मविश्वास के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करें। जिला प्रशासन सहयोग के लिये सदैव तत्पर रहेगा। इस अवसर पर उन्होंने शहरवासियों का आह्वान किया कि वे पेट्रोल पंपों पर अपने वाहन में तेल भरवाते समय फ्यूल वर्कर की भूमिका निभा रही शक्ति दीदी का सम्मान और हौसला अफजाई करें, जिससे उनका मनोबल बढ़े। श्रीमती चौहान ने कहा कि पूर्व सैनिक परिवारों की जरूरतमंद महिलाओं को भी शक्ति दीदी बनाया जायेगा।

उन्होंने पेट्रोलियम कंपनियों के प्रतिनिधियों एवं पेट्रोल पंप संचालकों से भी कहा कि वे शक्ति दीदी को फ्यूल डिलेवरी वर्कर का काम करने के लिये अच्छा प्रशिक्षण दिलाएँ, जिससे उन्हें काम करने में कोई परेशानी न हो। साथ ही कहा कि शक्ति दीदी को निर्धारित वेतन के साथ-साथ बीमा व भविष्य निधि कटौत्रा का लाभ एवं साप्ताहिक अवकाश अवश्य दिया जाए।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने सभी शक्ति दीदियों को आश्वस्त किया है कि पुलिस द्वारा उनकी सुरक्षा व सुविधा का पूरा ध्यान रखा जायेगा। नजदीकी थाने के गश्ती व बीट स्टाफ के फोन नम्बर महिला वर्कर को उपलब्ध कराए जायेंगे। साथ ही बीट स्टाफ नियमित रूप से पेट्रोल पंप का भ्रमण भी करेगा।

गुरुवार को इन पट्रोल पंप पर भी शक्ति दीदियों ने संभाली जिम्मेदारी

जिला प्रशासन की इस पहल में शहर के चार अन्य पेट्रोल पंपों पर भी गुरुवार को “शक्ति दीदी” के रूप में अलग-अलग महिलाओं ने फ्यूल डिलेवरी वर्कर का मोर्चा संभाला। मॉर्डन फ्यूल पेट्रोल पंप शिंदे की छावनी पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार ने सुश्री कोमल बाथम को, आर के फिलिंग स्टेशन विवेकानंद तिराहा चेतकपुरी पर अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरुण कुमार ने सुश्री प्रीति बाथम को, सैनिक पेट्रोल पंप रेसकोर्स रोड़ पर अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम ने सुश्री ममता तोमर को एवं इंजीनियर फिलिंग स्टेशन ठाठीपुर पर एडीएम श्री टी एन सिंह ने सुश्री फूली बाई को “शक्ति दीदी” के तहत फ्यूल डिलेवरी वर्कर की जिम्मेदारी सौंपी। महिला फ्यूल वर्कर के रूप में तैनात शक्ति दीदी की ड्यूटी की अवधि प्रात: 9 बजे से सायंकाल 5 बजे तक रहेगी।

Next Post

भरहुत में नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर उठी मांग

Thu Jan 16 , 2025
केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद को लिखा गया पत्र   सतना। भाजपा नेता अतुल सिंह परिहार ने बौद्ध काल मे शिक्षा का केंद्रबिंदु रहे नागौद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल भरहुत में नवोदय विद्यालय खोले जाने के सम्बंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं सतना सांसद […]

You May Like