भरहुत में नवोदय विद्यालय खोलने को लेकर उठी मांग

केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद को लिखा गया पत्र

 

सतना। भाजपा नेता अतुल सिंह परिहार ने बौद्ध काल मे शिक्षा का केंद्रबिंदु रहे नागौद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल भरहुत में नवोदय विद्यालय खोले जाने के सम्बंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं सतना सांसद गणेश सिंह को एक पत्र लिखा है ! अतुल सिंह ने भरहुत के ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए लिखा है की पुरातत्व विभाग की उपेक्षा के कारण यह स्थल अपनी पहचान खोता जा रहा है !

श्री सिंह ने अपने पत्र में सतना सांसद द्वारा पिछली लोकसभा में भरहुत के विकास को लेकर उठाये गए मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा है कि हमें इस बात की खुशी है कि भरहुत के विकास को लेकर सांसद गणेश सिंह द्वारा सदन के अंदर आवाज उठाई गई है ! उन्होंने बताया कि बौद्ध काल के समय भरहुत नालन्दा से भी बड़ा शिक्षा का केंद्र था ! यहाँ से प्राप्त अवशेष भरहुत के गौरव गाथा की याद दिलाते हैं लेकिन बेहद दुर्भाग्य की बात है कि यह प्रसिद्ध स्थल अब अपनी पहचान के लिए भी संघर्ष कर रहा ! भरहुत में अगर एक नवोदय विद्यालय की स्थापना करा दी जाय तो न केवल भरहुत की पहचान जीवित होगी बल्कि क्षेत्र के लोगों के शिक्षा के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी !

Next Post

शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराकर, बनाए साइन्स कालेज

Thu Jan 16 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सतना 16 जनवरी, बामन हजार मतदाता वाले नई बस्ती अंचल के निवासियों ने शासकीय भूमि आंदोलन के बैनर तले एस डी एम राहुल सिलोडि़या को इक्कीस सूत्रीय माँग पत्र प०ह० कृपाल पुर/नीमी की मोती दह बाध से […]

You May Like