केंद्रीय शिक्षा मंत्री व सांसद को लिखा गया पत्र
सतना। भाजपा नेता अतुल सिंह परिहार ने बौद्ध काल मे शिक्षा का केंद्रबिंदु रहे नागौद विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ऐतिहासिक स्थल भरहुत में नवोदय विद्यालय खोले जाने के सम्बंध में केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान एवं सतना सांसद गणेश सिंह को एक पत्र लिखा है ! अतुल सिंह ने भरहुत के ऐतिहासिक महत्व का जिक्र करते हुए लिखा है की पुरातत्व विभाग की उपेक्षा के कारण यह स्थल अपनी पहचान खोता जा रहा है !
श्री सिंह ने अपने पत्र में सतना सांसद द्वारा पिछली लोकसभा में भरहुत के विकास को लेकर उठाये गए मुद्दे का जिक्र करते हुए कहा है कि हमें इस बात की खुशी है कि भरहुत के विकास को लेकर सांसद गणेश सिंह द्वारा सदन के अंदर आवाज उठाई गई है ! उन्होंने बताया कि बौद्ध काल के समय भरहुत नालन्दा से भी बड़ा शिक्षा का केंद्र था ! यहाँ से प्राप्त अवशेष भरहुत के गौरव गाथा की याद दिलाते हैं लेकिन बेहद दुर्भाग्य की बात है कि यह प्रसिद्ध स्थल अब अपनी पहचान के लिए भी संघर्ष कर रहा ! भरहुत में अगर एक नवोदय विद्यालय की स्थापना करा दी जाय तो न केवल भरहुत की पहचान जीवित होगी बल्कि क्षेत्र के लोगों के शिक्षा के स्तर में भी बढ़ोतरी होगी !