ग्रीन भारत एक्सपो का समापन

भोपाल, 23 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पिछले तीन दिनों से चल रहे ग्रीन भारत एक्सपो का आज समापन हो गया। इलेक्ट्रिक व्हीकल और सोलर एनर्जी पर केंद्रित इस एक्सपो में देशभर की प्रतिष्ठित कंपनियों, निर्माताओं और संभावित निवेशकों ने भाग लिया। एक्सपो का आयोजन इमेजिन इवेंट और डिक्की द्वारा किया गया था।

खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग ने एक्सपो का समापन करते हुए डिक्की और इमेजिन इवेंट को इस आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी ही भविष्य की मांग है। हमें प्रकृति का संरक्षण करते हुए सतत विकास की ओर बढ़ना होगा। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि ग्रीन एनर्जी सिर्फ पर्यावरण संरक्षण का जरिया नहीं, बल्कि उद्यमिता और स्वरोजगार के अनंत अवसर भी प्रदान करती है।

श्री सारंग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने क्लीन और ग्रीन एनर्जी सेक्टर में अपार संभावनाओं के द्वार खोले हैं। समापन समारोह में उन्होंने एक्सपो में भाग लेने वाली कंपनियों और प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। डिक्की के अध्यक्ष डॉ अनिल सिरवैया ने बताया कि एक्सपो के जरिए युवाओं को ग्रीन एनर्जी सेक्टर में उद्यमिता के अवसरों से परिचित कराना प्रमुख उद्देश्य था। तीन दिनों में कई युवा और उद्यमी विभिन्न कंपनियों से जुड़े और व्यापार की संभावनाओं पर चर्चा की।

इमेजिन इवेंट के कल्याण कुशवाह ने बताया कि एक्सपो ने पर्यावरणीय समाधान और आर्थिक बचत के नए विकल्पों से लोगों को आकर्षित किया। विशेष रूप से ‘शून्य निवेश पर सूर्यपति योजना ने जबरदस्त चर्चा बटोरी, जिससे घरों की बिजली मुफ्त करने की संभावनाएं खुलती हैं।

 

 

Next Post

15 IPS की नई पोस्टिंग गौरव रीवा रेंज के आईजी और राजेश सिंह डीआईजी होंगे 

Sun Mar 23 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email   भोपाल, मऊगंज की घटना के बाद कलेक्टर और एसपी को हटा चुकी सरकार ने आज रीवा रेंज के आईजी और डीआईजी का भी स्थानांतर कर दिया है। राज्य सरकार ने रविवार को कुल 15 वरिष्ठ आईपीएस […]

You May Like

मनोरंजन