ऑस्ट्रेलियन ओपन: ओसाका, पेगुला, एंड्रीवा जीत दर्ज की

मेलबर्न, 15 जनवरी (वार्ता) ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दिन बुधवार को जापान की नीओमी ओसाका, अमेरिका की जेसिका पेगुला और रूस की मीरा एंड्रीवा ने अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज की।

आज यहां खेले गये मुकाबले में नाओमी ओसाका ने चेक गणराज्य की करोलिना मुचोवा पर 1-6, 6-1, 6-3 से जीत दर्ज कर अगले दौर में जगह बनाई।

ओसाका का अगले दौर में स्विट्जरलैंड की बेलिंडा बेनसिक से मुकाबला होगा।

दूसरे मुकाबले में जेसिका पेगुला ने बेल्जियम की एलिस मर्टेनस को 6-4, 6-2 से हराया। पेगुला ने मर्टेनस के खिलाफ हार का सिलसिला तोड़ते हुए अपनी पहली जीत दर्ज की। पेगुला का अगले दौर में मुकाबला सर्बिया ओल्गा डैनिलोविच से होगा।

एक अन्य मैच में मीरा एंड्रीवा ने जापान की मोयुका उचिजिमा के खिलाफ तीन सेट के तनावपूर्ण मैच में जीत हासिल की। रूसी खिलाड़ी ने एंड्रीवा पर 6-4, 3-6, 7-6 से जीत हासिल की। ​​एंड्रीवा तीसरे दौर में 23वीं वरीयता प्राप्त पोलैंड की मैग्डेलेना फ्रेच का सामना करेंगी।

Next Post

दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति यून सुक को भ्रष्टाचार विरोधी जांचकर्ताओं ने किया गिरफ्तार

Wed Jan 15 , 2025
सियोल, 15 जनवरी (वार्ता) दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक योल को अल्पकालिक मार्शल लॉ लागू करने से संबंधित पूछताछ के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आवास से गिरफ्तार कर लिया गया। दक्षिण कोरिया में पहली बार किसी मौजूदा राष्ट्रपति के खिलाफ ऐसी कार्रवाई की गई है। देश की भ्रष्टाचार निरोधक […]

You May Like