दुराचार के मामले में गिरफ्तार भाजपा नेता अजीतपाल पहुंचे जेल 

– ब्लैकमेलिंग सहित अन्य धाराओं में रीवा से हुई गिरफ्तारी

नवभारत न्यूज

सीधी 14 जनवरी।जिले के भाजपा नेता अजीत पाल नगर की प्रमुख नेत्री के साथ ब्लैकमेलिंग एवं दराचार के मामले में अंततः गिरफ्तार हो गए। कोतवाली पुलिस ने रीवा से उनको गिरफ्तार आज न्यायालय में पेश किया , जिन्हें जेल भेज दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार अजीतपाल सिंह चौहान निवासी डैनिहा के विरुद्ध ब्लैकमेलिंग के अलावा नगर की प्रतिष्ठित महिला के साथ छेड़खानी एवं दुष्कर्म करने का भी मामला कोतवाली थाना में दर्ज हुआ है। साथ ही अजीतपाल द्वारा ब्लैकमेलिंग कर राशि भी अर्जित किए थे। जिस वजह से इसकी शिकायत काफी दिनों से सुनने को मिल रही थी। लेकिन अंतत: पुलिस द्वारा मामले में कार्यवाही करते हुए रीवा से गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार अजीत पाल सिंह चौहान के विरुद्ध कोतवाली थाना में ब्लैकमेलिंग सहित अन्य आरोपों की लिखित रिपोर्ट काफी समय से जांच में लंबित थी।जिन्होने नगर की प्रतिष्ठित महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म के अलावा पैसा भी ऐंठने का काम किया। इसके बाद भी कार्यवाही नहीं हो रही थी लेकिन इस मामले में वरिष्ट अधिवक्ता के माध्यम से शिकायत के बाद कार्यवाही हुई और आज जेल की हवा खानी पड़ी।

 

विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज

 

पूरे मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी अजीतपाल सिंह चौहान के ऊपर धारा 64(1), 308(5), 296, 251(3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर कार्यवाही की गई है। जिसमें दुष्कर्म करने सहित ब्लैकमेलिंग कर राशि आहरित करने पर भी कार्यवाही हुई है।

 

अजीतपाल को भाजपा ने किया निष्कासित –

 

भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष देवकुमार सिंह ने अजीतपाल सिंह चौहान डैनिहा सीधी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से आज निष्कासित कर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि मीडिया रिपोर्ट एवं पुलिस द्वारा विभिन्न धाराओ मे गिरफ्तार किये जाने से पार्टी की छवि धूमिल हुई है। अतः प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा की अनुमति से आपको भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है।

Next Post

जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 3331213 क्विंटल हुई धान की खरीद

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नवभारत न्यूज रीवा, 14 जनवरी, किसानों को उनकी उपज का अधिकतम मूल्य देने के लिए पंजीकृत किसानों से जिले भर में बनाये गये 95 खरीदी केन्द्रों में समर्थन मूल्य पर धान का उपार्जन किया जा रहा है. […]

You May Like