वाणी कपूर ने रेड 2 को दर्शकों से मिले जबरदस्त प्यार और फिल्म की सफलता पर खुशी और कृतज्ञता जतायी

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेत्री वाणी कपूर ने फिल्म रेड 2 को दर्शकों से मिले जबरदस्त प्यार और फिल्म की सफलता पर खुशी और कृतज्ञता जतायी है।

फिल्म ‘रेड 2’ ने भारतीय बाजार में 125 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर ली है।राज कुमार गुप्ता निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे शानदार कलाकार नजर आ रहे हैं। अजय देवगन के साथ मुख्य भूमिका निभा रहीं वाणी कपूर ने दर्शकों से मिले जबरदस्त प्यार और फिल्म की सफलता पर खुशी और कृतज्ञता जताई है।

वाणी कपूर ने कहा, “मैं दिल से आभारी हूं कि रेड 2 को ब्लॉकबस्टर के रूप में सराहा जा रहा है। इस तरह की लोकप्रिय फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनना मेरे लिए एक सौभाग्य की बात है। मेरे अभिनय को जो सराहना मिल रही है, उससे मैं बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं। एक कलाकार के तौर पर मैं हमेशा अलग-अलग शैलियों में काम करने और हर प्रोजेक्ट से सीखने की कोशिश करती हूं। दर्शकों से मिला यह प्यार और प्रतिक्रिया बेहद उत्साहवर्धक और संतोषजनक है। ‘रेड 2’ की पूरी टीम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। हमें देशभर से जो प्यार और समर्थन मिल रहा है, वह वाकई बहुत खास है।”

Next Post

जीडीपी में औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा 2035 तक 32 प्रतिशत तक जा सकता है: ओमनीसाइंस कैपिटल

Wed May 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) ओमनीसाइंस कैपिटल की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में औद्योगिक क्षेत्र का हिस्सा वर्तमान 27.3 प्रतिशत से बढ़ कर 2035 तक 30-32 प्रतिशत तक जा सकता है। […]

You May Like