60 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब जप्त, मामला पंजीबद्ध

कच्ची शराब बनाने की सामग्री महुआ लाहन को मौके पर किया गया नष्ट

सीधी :शहर की जमोड़ी थाना पुलिस ने 11 हजार रुपये कीमती 60 लीटर हाथ भट्टी देशी महुआ शराब जप्त कर प्रकरण पंजीबद्ध किया। साथ ही कच्ची शराब बनाने की सामग्री महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया गया पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ. रविंद्र वर्मा द्वारा अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी जमोड़ी उनि विशाल शर्मा के नेतृत्व में जमोड़ी पुलिस द्वारा दिनांक 10 जनवरी 25 को आरोपी रवी प्रसाद जायसवाल पिता रामकृपाल जायसवाल उम्र 34 वर्ष निवासी पनवार चौहानन टोला के कब्जे से 4 प्लास्टिक के डिब्बों में कुल 60 लीटर कच्ची देशी हाथ भ‌ट्टी महुआ की अवैध शराब कीमती 11000 रुपये आरोपी के कब्जे से जप्त कर मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना मे लिया गया।उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जमोड़ी उप निरीक्षक विशाल शर्मा, प्रआर किरण मिश्रा, लल्लू विश्वकर्मा एवं शांति सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Next Post

शिक्षित एवं संस्कारवान बनकर भारत को विश्वगुरू बनाने में अपनी सहभागिता निभायें

Sun Jan 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उप मुख्यमंत्री ने माडल स्कूल के नवनिर्मित आडिटोरियम का किया लोकार्पण रीवा:उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा कि शिक्षित एवं संस्कारवान बनकर भारत को विश्वगुरू बनाने में अपनी सहभागिता निभायें. हम विश्व को परिवार मानते हैं और […]

You May Like