– मध्य प्रदेश को 13582.86 और छत्तीसगढ 5895.13 करोड़ रुपये हस्तांतरित
– विकास कार्यो में तेजी लाने के लिए जारी किया जाता है पूंजीगत व्यय
नई दिल्ली- केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकारों को विकास के कार्यो में तेजी लाने के लिए दी जाने वाली पूंजीगत व्यय की राशि को जारी कर दिया है. सरकार ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ सहित राज्य सरकारों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने और उनके विकास एवं कल्याण संबंधी व्यय के वित्तपोषण के लिए 1,73,030 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है.
वित्त मंत्रालय ने बताया कि केंद्र सरकार ने आज राज्य सरकारों को 1,73,030 करोड़ रुपए का कर हस्तांतरण जारी किया है, जबकि दिसंबर 2024 में 89,086 करोड़ रुपए का हस्तांतरण किया गया था. राज्यों को पूंजीगत व्यय में तेजी लाने तथा उनके विकास एवं कल्याण संबंधी व्ययों के वित्तपोषण में सक्षम बनाने के लिए इस माह अधिक राशि हस्तांतरित की जा रही है.
मंत्रालय ने बताया कि मध्य प्रदेश को 13582.86 करोड़ रुपये और छत्तीसगढ 5895.13 जारी किया गया है. केंद्र सरकार पूंजीगत व्यय की राशि प्रदेश की सरकारों को उनके यहां मशीनरी, उपकरण, भवन, स्वास्थ्य सुविधाएं, शिक्षा आदि के विकास पर खर्च करने के लिए देती है.इसमें भूमि जैसी अचल संपत्तियों के अधिग्रहण और सरकार द्वारा भविष्य में लाभ या लाभांश देने वाले निवेश पर किया गया व्यय भी शामिल होता है.