3 जनवरी 2025 को झुंडपुरा पुलिस चौकी के पुलिस बल ने एक गुमशुदा महिला को पर्वतपुरा गांव से दस्तयाब किया था। महिला को अपने साथ लाया जा रहा था। इसी दौरान आरक्षक संजय गुर्जर ने अपने साथी प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद के साथ अभद्रता कर दी। थाने में लौटने पर जब इस बात की जानकारी कामता प्रसाद ने थाना प्रभारी केएन चौधरी को दी व उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की तो उल्टा थाना प्रभारी चिन्नौनी केएन चौधरी ने प्रधान आरक्षक कामता प्रसाद की गिरेबान पकड़कर धक्का दे दिया।
इसी घटनाक्रम के दौरान वहां झुंडपुरा पुलिस चौकी प्रभारी नंदिनी शर्मा भी मौजूद थीं। उन्होंने कामता प्रसाद शर्मा का पक्ष लिया और अपने वरिष्ठ अधिकारी केएन चौधरी, थाना प्रभारी चिन्नौनी के साथ अभद्रता कर दी।इस पूरी घटना की जानकारी जब प्रभारी एसपी गोपाल सिंह धाकड़ को मिली तो उन्होंने थाना प्रभारी चिन्नोनी के.एन.चौधरी, झुंडपुरा चौकी प्रभारी नंदिनी शर्मा और आरक्षक संजय गुर्जर को तत्काल लाइन अटैच कर दिया।