सरकारी जमीन पर कब्जा करने गौशाला बनाने का दिया नाम, कलेक्टर के पास पहुंची शिकायत

जबलपुर। ग्वारीघाट के भटौली ग्राम स्थित सरकारी जमीन पर गौशाला के नाम पर अवैध कब्जा करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को ग्वारीघाट निवासी सतीश, मनोज और भगवान उपाध्याय ने अवैध कब्जे की शिकायत कलेक्टर दीपक सक्सेना से की है और जमीन को कब्जामुक्त कराने की मांग की है। सतीश ने नवभारत को बताया कि ग्वारीघाट के भटौली में अनूप तिवारी द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है और यहां का सार्वजनिक रास्ता भी बंद कर दिया गया है। जहां अवैध निर्माण हो रहा है उससे लगी हुई शिकायतकर्ताओं की जमीन भी है इसलिए इस पर विरोध जताया गया है। शिकायतकर्ताओं की माने तो गौशाला निर्माण करने का जवाब अनूप तिवारी द्वारा उन्हें दिया गया है।

इस सड़क में की जा रही गड़बड़

ग्राम भटौली तहसील रांझी के खसरा नं. 36 जो कि शासकीय मद की भूमि है। इस भूमि का उपयोग सड़क मार्ग के लिए किया जा रहा है। यहां अवैध निर्माण कर बाण्ड्रीबॉल बनाई जा रही है। खसरा नम्बर 36 जो तिलवारा भिटौनी प्रस्तावित रोड भी उसी खसरे से होकर गुजरती जिसका रोड मैप उक्त खसरा नम्बर का भी उल्लेख है।

यह है दोनों की जमीन

उपाध्याय परिवार के अनुसार के ग्राम भटौली प.ह.नं. छिवलहा ख.नं. 118/1, रकवा 0.29 हे. एवं खसरा नं. 118/2 रकवा 0.29 हे. तहसील रांझी उसकी भूमि है। यहीं पर अनूप तिवारी निवासी नरसिंह मंदिर, शास्त्री ब्रिज की भूमि ग्राम भटौली प.ह.नं. छिवलहा, तहसील रांझी की खसरा नं. 16/1/6 रकवा 0.118 हे. एवं खसरा नं. 16/1/5 का रकवा 1300 वर्गफुट भूमि है।

Next Post

मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की

Sat Jun 28 , 2025
नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 41 साल के अंतराल के बाद अंतरिक्ष में गये दूसरे भारतीय नागरिक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से शनिवार को बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर बताया कि श्री मोदी ने इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तैनात हैं। पीएमओ ने […]

You May Like