PDS का चावल सिवनी से जा रहा था गोंदिया कोसमी में 260 बोरी धराया

बालाघाट। बुधवार को ग्राम कोसमी में खाद्य विभाग के अमले द्वारा कार्यवाही करते हुए लगभग 260 बोरी चावल जब्त कर कार्यवाही सुनिश्चित की गई। खाद्य विभाग द्वारा जानकारी देते हुये बताया कि कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी पहल सिंह वलाडी के द्वारा बुधवार को ग्राम पंचायत कोसमी में सिवनी से गोंदिया जा रहे ट्रक की जांच की गई। जिसमें 260 बोरियों में लगभग 153 क्विं. चावल रखा पाया गया।

कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा मौके पर नागरिक आपूर्ति के गुणवत्ता निरीक्षकों द्वारा जांच कराने पर चांवल में फोर्टिफाईड राईस करना पाया गया। सार्वजनिक वितरण प्रणाली का चावल होने के कारण कार्यवाही निर्धारित की गई। जांच में पाया गया कि ट्रक सिवनी जिले के पारस ट्रेडर्स धनौरा से हरि एग्रो गोंदिया जा रहा था। मौके पर लगभग चार लाख रूपये के चावल को जप्त कर मप्र वेयरहाउिसंग के प्रबंधक को सुपूर्दगी में दिया गया।

Next Post

महापौर ने पेश किया बजट

Wed May 28 , 2025
कटनी। महापौर प्रीति सूरी ने वर्ष 2025-26 के लिए 134 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए राजस्व आय तथा 127 करोड़ 62 लाख 20 हजार अनुमानित व्यय का बजट पेश किया। प्रस्तावित बजट प्रावधान के मुताबिक नगर निगम को इस साल 23 लाख 6 सौ 70 रुपए मुनाफा होगा। गौरतलब […]

You May Like