
कटनी। महापौर प्रीति सूरी ने वर्ष 2025-26 के लिए 134 करोड़ 64 लाख 20 हजार रुपए राजस्व आय तथा 127 करोड़ 62 लाख 20 हजार अनुमानित व्यय का बजट पेश किया। प्रस्तावित बजट प्रावधान के मुताबिक नगर निगम को इस साल 23 लाख 6 सौ 70 रुपए मुनाफा होगा। गौरतलब है कि 19 मई को नगर निगम परिषद की बैठक आयोजित हुई थी, लेकिन इस बैठक में पूरे समय एजेंडे से हटकर चर्चा होती रही। आखिरकार बजट के लिए आज अलग से सदन की बैठक बुलाना पड़ी। सदन में इस दौरान क्षेत्रीय विधायक संदीप जायसवाल भी मौजूद रहे। सलाना बजट का पाठन पार्षद सुरेन्द्र गुप्ता ने किया, जिसे तैयार करने में लेखापाल की प्रमुख भूमिका रही। उधर सदन के भीतर अपनी प्रतिक्रिया में कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद मिथलेश जैन ने इसे कॉपी पेस्ट बजट बताया है।
