इस्तांबुल, 24 अक्टूबर (वार्ता) तुर्की के दक्षिण-पश्चिमी मुगला प्रांत के पास एजियन सागर में शुक्रवार को एक नाव के डूब जाने से कम से कम 14 प्रवासियों की मौत हो गई।
मुगला गवर्नर कार्यालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक घटना प्रांत के अदा बर्नू इलाके के पास उस समय हुई जब 18 प्रवासियों को ले जा रही नाव रवाना होने के लगभग 10 मिनट बाद पानी में डूबने लगी। एक अफगानी नागरिक किसी तरह तट तक पहुंच गया। उसी ने तटरक्षक बलों को डूबते हुए नाव के बारे में बताया , जिसके बाद तत्काल तटरक्षक बल की नौकाओं और एक विशेष गोताखोर दल को बचाव कार्य के लिए भेजा गया।
बयान के अनुसार बचाव दल ने 14 प्रवासियों के शव बरामद किये हैं, जबकि एक व्यक्ति को जीवित बचा लिया गया है। बचाए गए लोगों की कुल संख्या दो हो गई है। शेष लापता लोगों का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से खोज और बचाव अभियान जारी है।
