इंदौर. महू शहर में महिला यात्रियों को निशाना बनाकर चोरी करने वाले ऑटो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से चुराई गई चांदी की पायल और नगद 900 बरामद की है.
ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया कि मुुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने तुरंत संदिग्ध की घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम सोनू पिता बालकिशन लोगरें (उम्र 30 वर्ष, निवासी शांति नगर, मूसाखेड़ी, इंदौर, हाल मुकाम मालवीय नगर, बर्फानी धाम) बताया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने चोरी की वारदात कबूल कर ली. उसके पास से चुराई गई एक जोड़ी पायल और 900 नकद बरामद किए गए. आरोपी से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ जारी है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या आरोपी पहले भी ऐसी वारदातों में शामिल रहा है.