जिला परिवहन अधिकारी ने यात्री बनाकर की ऑटो की सवारी

विदिशा। जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ऑटो में एक सामान्य यात्री की तरह सवार होकर यात्रा करने निकले, उन्होंने शासन के नियमानुसार की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उनके विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाइक के जरिए आगे पीछे चल रहे थे, बाद में उन्होंने ऑटो से संबंधित तमाम दस्तावेजों की भी जांच की ऑटो में किराया सूची चश्मा होने प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर तय करने और चालक के अन्य दस्तावेजों की जांच के संबंध में भी उन्होंने परीक्षण किया।

Next Post

125 साल पुराने प्राचीन भैरो मंदिर में नरेन्द्र सिंह ने की पूजा अर्चना

Wed Nov 12 , 2025
ग्वालियर। भैरव बाबा के प्राकट्य दिवस पर श्री भैरोनाथ मंदिर प्रबंधक समिति मुरार के तत्वावधान में शम्भूमल की बगीची, चिक संतर, मुरार में स्थित 125 साल पुराने प्राचीन भैरोनाथ मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समिति के संरक्षक दीपक जैन एवं मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने […]

You May Like