
विदिशा। जिला परिवहन अधिकारी गिरजेश वर्मा ऑटो में एक सामान्य यात्री की तरह सवार होकर यात्रा करने निकले, उन्होंने शासन के नियमानुसार की जा रही व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। उनके विभाग के अन्य अधिकारी और कर्मचारी बाइक के जरिए आगे पीछे चल रहे थे, बाद में उन्होंने ऑटो से संबंधित तमाम दस्तावेजों की भी जांच की ऑटो में किराया सूची चश्मा होने प्रति किलोमीटर के हिसाब से दर तय करने और चालक के अन्य दस्तावेजों की जांच के संबंध में भी उन्होंने परीक्षण किया।
