
ग्वालियर। भैरव बाबा के प्राकट्य दिवस पर श्री भैरोनाथ मंदिर प्रबंधक समिति मुरार के तत्वावधान में शम्भूमल की बगीची, चिक संतर, मुरार में स्थित 125 साल पुराने प्राचीन भैरोनाथ मंदिर में दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
समिति के संरक्षक दीपक जैन एवं मीडिया प्रभारी पंकज पाठक ने बताया कि श्री गणेश पूजन, भगवान भैरोनाथ का अभिषेक, अखंड रामायण पाठ एवं फूलबंगला की झांकी लगाई गई। आज बुधवार को अखंड रामायण पाठ का समापन, हवन पूजन पूर्ण आहूति, छप्पन भोग एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। भैरव बाबा मंदिर में विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने भगवान भैरो नाथ की पूजा अर्चना की।
भैरो मंदिर में प्रातः भगवान भैरव के श्री विग्रह का दुग्ध, दही, मधु, घृत, शर्करा, इत्र, गंगा जल आदि से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाभिषेक किया गया। बाबा के विग्रह पर गोघृत मिश्रित सिन्दूर से लेपन कर चोला धारण किया गया।
भैरो बाबा को सुगंधित पुष्पों से फूल बंगले के छप्पन भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में हवन के पश्चात भंडारे का आयोजन भक्तों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष अजीत गोयल, महामंत्री गुड्डू शर्मा, दीपक जैन, मीडिया प्रभारी पंकज पाठक, मुंशी पाराशर मौजूद रहे।
