मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की

नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 41 साल के अंतराल के बाद अंतरिक्ष में गये दूसरे भारतीय नागरिक ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से शनिवार को बात की।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स पर बताया कि श्री मोदी ने इस समय अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर तैनात हैं। पीएमओ ने एक्स पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला से बातचीत की, जो अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर हैं।”

भारतीय वायुसेना में एक स्क्वाड्रन का नेतृत्व करने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला वर्तमान में एक्सिओम मिशन 4 पर हैं और वह अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बन गए हैं। वह 1984 में विंग कमांडर राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में जाने वाले दूसरे भारतीय हैं। भारतीय वायुसेना के पूर्व अधिकारी एवं प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री विंग कमांडर राकेश शर्मा ने सोवियत इंटरकोसमोस के साथ 03 अप्रैल 1984 को सोयुज़ टी-11 में पृथ्वी के बाहर उड़ान भरी थी।

Next Post

लेफ्टिनेंट जनरल राणा ने गढ़वाल राइफल्स के 23वें कर्नल ऑफ द रेजिमेंट का पदभार संभाला

Sat Jun 28 , 2025
नयी दिल्ली 28 जून (वार्ता) भारतीय सेना की गौरवशाली परंपराओं को आगे बढाते हुए अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल दिनेश सिंह राणा ने शनिवार को गढ़वाल राइफल्स के 23वें कर्नल ऑफ द रेजिमेंट के रूप में पदभार संभाल लिया। वह सेना उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा […]

You May Like