महिला हॉकी लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन शानदार तीन मैच खेले गये

 

नवभारत न्यूज

दमोह.हॉकी मप्र के तत्वावधान में आयोजित अस्मिता महिला हॉकी लीग प्रतियोगिता के चौथे दिन शानदार तीन मैच खेले गये, पहला मैच जबलपुर व दमोह के मध्य हुआ. संघर्ष पूर्ण मैच में दमोह की रुचिका ने मैच के दूसरे क्वार्टर में फील्ड गोल कर बढत बनाई. जबलपुर ने जवाबी हमला किया. परन्तु रक्षा पंक्ति को भेद नहीं पाई.हाफ टाईम पश्चात रुचिका ने फिर डी में प्रवेश कर मैदानी गोल कर बढत बनाई, खेल के अंतिम क्वार्टर में रुचिका ने शानदार प्रदर्शन कर तीसरा गोल किया. जबलपुर के खिलाडी हरसंभव प्रयास किए. लेकिन दमोह ने विफल किया, मैच के अंतिम पलो में रुचिका ने शानदार गोल कर टीम को चार शून्य से विजय दिलाई.खिलाडियो से परिचय एडवोकेट प्रवीन बेगम,विनय असाटी पत्रकार से कराया.

*दूसरा मैच सिवनी मंदसौर के बीच खेला*

उतार चढाव भरे मैच में पहले क्वार्टर में मंदसौर ने फील्ड गोल कर बढत बनाई दोनों टीम एक दूसरे के गोल पर हमला किया. परन्तु सफलता कर पाये, मैच के आखिरी समय पर सिवनी को पेनाल्टी कार्नर पर शानदार गोल किया तथा स्कोर दो एक से मंदसौर ने विजय प्राप्त की. खिलाडियो से परिचय साहित्यकार नरेंद्र दुबे से प्राप्त किया. तीसरा मैच उमरिया व गुना के मध्य खेला गया. खिलाडियो से परिचय अजय टंडन उपाध्यक्ष हॉकी मध्य प्रदेश, खेल अधिकारी सेफउल्ला, प्रधान अध्यापक प्रमोद जैन, प्रदीप अग्रवाल,नितिन से कराया. निर्णायक देवकीनंदन,राजीव, प्रवीण, पसेरिया,जाकिर, शकील, तरूण नामदेव,राजेश, सालोमन, सौरभ,रंजीत, सचिन सिंह रविवार हरदा तन्मय राम रहे.अतिथियो का स्वागत भगवान सिंह,विजय ठाकुर, अंसार संतोष सेन,अरमान,एरिक, चिक्की, समीर, जुबेर, शैलेन्द्र आदि ने किया. विकास जैन ने हॉकी प्रेमियो से उपस्थिती की अपील की और असार ने संचालन किया. तीनो मैचो में राष्ट्रगान किया गया.

Next Post

बिजली सबस्टेशन में भीषण आग लगने के बाद लंदन के हीथ्रो हवाईअड्डे को किया अस्थायी रूप से बंद

Fri Mar 21 , 2025
लंदन, मार्च 21 (वार्ता) इंग्लैंड की राजधानी लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के पास बिजली सबस्टेशन में गुरुवार रात भीषण आग लगने के कारण हवाई अड्डे का कामकाज शुक्रवार को पूरे दिन के लिए बंद कर दिया गया। एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। हवाई अड्डे के पास आग की […]

You May Like