चंबल में दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, घने कोहरे के साथ आज व कल बारिश की उम्मीद

ग्वालियर: ग्वालियर चंबल में कड़ाके की ठंड पड़ना जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने एक नए पश्चिमी विक्षोभ के असर से आज शनिवार और रविवार को हल्की व तेज बारिश होने का अनुमान जताया है। बीते दिन संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा।आज शनिवार सुबह के मौसम की बात करें प्रदेश के ग्वालियर, भिंड, मुरैना जिलों में रात से ही घना कोहरा छाया रहा, जबकि दतिया में हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा। न्यूनतम दृश्यता शून्य मीटर ग्वालियर एयरपोर्ट पर दर्ज की गई।

मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना जिलों में कुछ स्थानों पर घना कोहरा छाने का अनुमान लगाया है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले तीन दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और इसके बाद आंशिक गिरावट आने की उम्मीद है।मौसम विभाग ने शनिवार 11 जनवरी को प्रदेश के मुरैना, भिंड, ग्वालियर, दतिया जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश होने का अनुमान लगाया है। इसके अलावा विभाग ने शनिवार को शिवपुरी, गुना, अशोकनगर में कहीं-कहीं पर अतिभारी वर्षा होने की भविष्यवाणी की है।

Next Post

ऑल इंडिया कोटे की सीट छोड़ने नहीं किया जाये विवश

Sat Jan 11 , 2025
हाई कोर्ट ने दूसरे राउंड का रिजल्ट आने तक दी राहत जबलपुर: हाईकोर्ट जस्टिस सुश्रुत अरविंद धर्माधिकारी व न्यायमूर्ति अनुराधा शुक्ला की युगलपीठ ने नीट पीजी काउंसलिंग-2024 के मामले में छात्रों को बड़ी राहत प्रदान की है। युगलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि नीट पीजी काउंसिलिंग के दूसरे […]

You May Like