– अमृत भारत के जनरल कोच में दी जाएगी प्रीमियम ट्रेन जैसी सुविधाएं
चेन्नई- केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने वंदे भारत रेक, अमृत भारत ट्रेन के डिब्बों और विस्टाडोम डाइनिंग कार का निरीक्षण किया. इसके बाद वह सिरमा एसजीएस लैपटॉप असेंबली प्लांट का उद्घाटन किया जिसमें वंदे भारत ट्रेन के लिए कुछ जरूरी उपकरण तैयार किए जाते हैं.
मीडिया से बातचीत में अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अमृत भारत ट्रेन साधारण नागरिकों के लिए बनाई गई है. इसके जनरल कोच में किसी भी प्रीमियम ट्रेन जैसी ही सुविधाएं हैं. इसे “सबका साथ, सबका विकास” और “अन्त्योदय” की भावना से बनाया गयाहै. उन्होंने कहा कि इस ट्रेन में कई नई सुविधाएं मिलेंगी, जैसे सीटों और पंखों की गुणवत्ता, चार्जिंग पॉइंट और नए डिजाइन वाले शौचालय तैयार किए गए हैं. वंदे भारत ट्रेनों में भी लगातार सुधार किए जा रहे हैं.
रेल मंत्री ने कहा कि 10 हजार लोकोमोटिव में कवच लगाया जा रहा है और 15 हजार किलोमीटर ट्रैकसाइड फिटिंग की जा रही है और इंजनों के आगे कैमरे भी लगाए जारहे हैं. अब नए डिजाइन के बोल्ट लगाए जा रहे हैं, ताकि उन्हें निकाला न जा सके.