भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए

योग किया सदस्यता जनजागरण साइकिल रैली में शामिल होकर पोहा और सब्जी दुकानदार से मिले

 

धार। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा शनिवार की रात्रि में धार पहुंचे रविवार की सुबह संगठन पर्व भाजपा सदस्यता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया सुबह 6 बजे लालबाग उद्यान में योग कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए योग शिक्षक जगदीश शर्मा और रमेश कश्यप की टीम के साथ योग किया तथा सभी योग करने वाले को एप के माध्यम से भाजपा के सदस्यता दिलाई वहां से युवा मोर्चा द्वारा आयोजित सदस्यता अभियान जनजागरण रैली में साइकिल पर सवार होकर त्रिमूर्ति चौराहे पर जिम पहुंचकर युवाओं को भाजपा विचारधारा से प्रेरित कर सदस्यता दिलाई तथा पोहा और सब्जी की दुकानदारों को भी भाजपा से जोड़ा।

 

भाजपा कार्यकर्ता विवेक गौड़ के निवास और जिला कार्यालय भी पहुंचे वीडी शर्मा

 

श्री वीडी शर्मा जी सुबह प्रथम बार भाजपा जिला कार्यालय पर पहुंचकर कार्यालय का अवलोकन किया भाजपा कार्यकर्ता जिला सह कार्यालय मंत्री विवेक गौड़ के निवास पहुंचकर वीडी शर्मा ने चाय पीकर परिवार जनों से मुलाकात की इस दौरान संभाग प्रभारी राघवेंद्र गौतम भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी जिला कार्यालय मंत्री जगदीश जाट जिला मीडिया प्रभारी संजय शर्मा भाजपा नेता राकेश पटेल संजय बघेल कालीचरण सोनवानिया युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जय सूर्या,भाजपा खेल प्रकोष्ठ जिला संयोजक लाखन सिंह नवासा तरुण सिसोदिया शिवराम कन्नौज देवेंद्र रावल कपिल यादव अजीत जैन शांतिलाल शर्मा देवांग पवार सहित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं मौजूद रहे ।

Next Post

उल्टी-दस्त से मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

Sun Sep 15 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० आदिवासी बाहुल्य कुसमी के अमरोला पंचायत के हर्रई गांव में कैम्प कर रही चिकित्सा टीम, स्वास्थ्य विभाग बता रहा डायरिया से दो मौतें नवभारत न्यूज सीधी/कुसमी 15 सितम्बर। आदिवासी बाहुल्य कुसमी के अमरोला पंचायत के हर्रई […]

You May Like