नलखेड़ा, 14 मई. विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर में बुधवार को मां बगलामुखी का प्रकोटत्स व नलखेड़ा नगर गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा. प्रकट उत्सव को लेकर मां बगलामुखी का दरबार आकर्षक रूप सजाया गया है. संपूर्ण मंदिर व परिसर में विद्युत सज्जा की गई है. मंदिर गर्भ गृह में फूलों से श्रृंगार किया गया है. आज प्रात: 10 बजे से माता रानी का अभिषेक होगा. दोपहर 12 बजे छप्पन भोग व महाआरती का आयोजन होगा, जिसके बाद पीतांबरा सेवा समिति द्वारा भंडारा परिषद में भंडारे का आयोजन होगा. शाम 4 बजे श्री सांवरिया नाथ मंदिर से शोभायात्रा नगर परिषद द्वारा गौरव दिवस के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, यात्रा में हाथी, घोड़ा, पालकी, नासिक के ढोल, नृत्य आदि आकर्षक झांकियां शामिल होगी. रात्रि में रंगारंग आतिशबाजी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भजन संध्या का आयोजन नगर परिषद के द्वारा होगा. मंदिर परिसर में संपूर्ण आयोजन होंगे. इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्त मां के दरबार में पहुंचेंगे. देश के कई स्थानों से आकर भक्तों के द्वारा बगलामुखी माता की पूजा-अर्चना की जाएगी.
You May Like
-
5 months ago
तहसीलों में आरआई, पटवारी बढ़ा रहे भ्रष्टाचार