बीएसएफ रेवती रेंज के पास बलराम राठौड़ को गोली लगने का मामला
इंदौर कलेक्टर को जांच में तेजी लाने की मांग
इंदौर: रेवती रेंज के पास ग्राम बरदरी में बीएसएफ की गोली से हुई बलराम राठौड़ की मौत के मामले में अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आई. जिसको लेकर मृतक बलराम के पैतृक गांव बसाद्धा में आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने घटनास्थल और पीड़ित परिवार से जुड़ी जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने मौके पर ही इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह से फोन पर बात कर मामले में तेजी लाने की मांग की.गौरतलब है कि रेवती रेंज के पास हुए गोलीकांड में दिवंगत बलराम राठौड़ को न्याय दिलाने के लिए कलोता समाज का संघर्ष जारी है.
मामले में गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बसाद्धा गांव पहुंचकर बलराम राठौड़ के परिजनों और समाज के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने परिजनों को भरोसा दिलाया कि कांग्रेस पार्टी बलराम राठौड़ को न्याय दिलाने के लिए समाज के साथ खड़ी हैं. इस दौरान मध्य प्रदेश क्षत्रीय कलोता समाज के प्रदेश अध्यक्ष हंसराज मंडलोई ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश पटेल के मार्गदर्शन में बलराम राठौड़ को न्याय दिलाने के लिए लगातार आंदोलन चलाया जा रहा है.
समाज के नेता ग्राम पंचायत सरपंच भारत दयाल और जिला पंचायत सदस्य आशीष गोलू चौरसिया ने इस मामले को लेकर प्रशासन और सरकार तक अपनी बात पहुंचाई है. इस मौके पर वरिष्ठ किसान नेता संतोष पटेल, प्रहलाद जाट, इंदौर जनपद उपाध्यक्ष सुभाष चौधरी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनीष चौधरी, वसीमुद्दीन कांजी, कांग्रेस नेता अंतर सिंह राठौड़, सौदान बारोट समेत समाज के अनेक वरिष्ठ जन उपस्थित थे. इस दौरान कलोता समाज ने एक स्वर में कहा कि वह बलराम राठौड़ के लिए न्याय की इस लड़ाई में पूरी मजबूती से खड़ा रहेगा.
कलोता समाज ने ज्ञापन के माध्यम से मांगें रखीं
बलराम राठौड़ की मृत्यु के कारणों का जल्द खुलासा किया जाए, वहीं बलराम राठौड़ को शहीद का दर्जा दिया जाए. इसके साथ ही उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता के साथ ही उनकी विधवा पत्नी को सरकारी नौकरी, और वृद्ध माता-पिता को पेंशन और बच्चों की शिक्षा का खर्च सरकार वहन करे