नव भारत न्यूज
इंदौर। शहर के पश्चिमी बायपास का भू अर्जन प्रदेश सरकार जल्द से जल्द करके दे। एनएचएआई बनाने का काम शुरू करे। यह बात सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मुख्यमंत्री से कही। साथ ही उन्होंने इंदौर इच्छापुर हाईवे के काम पर संतोष जताते हुए कहा कि बचा काम तेजी से निपटाने का निर्माण एजेंसी को आदेश दे।
केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज एक दिन के दौरे पर इंदौर आए थे। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन इंदौर इच्छापुर फोरलेन हाईवे का हवाई निरीक्षण किया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री और पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन के साथ अधिकारियों से जानकारी ली कि अभी वर्तमान में क्या स्थिति है ? अधिकारियों ने बताया की सड़क पर तीन सुरंग का निर्माण चल रहा है। सड़क का 75 प्रतिशत हिस्सा बन चुका है। दिसंबर में फोरलेन शुरू हो जाएगा।
इंदौर से हातोद देपालपुर हाईवे शिप्रा फोरलेन बायपास का काम शुरू नहीं होने पर कहा कि केंद्र सरकार पैसा दे रही है। मुख्यमंत्री आप भू अर्जन की कारवाई करके जल्द से जल्द दे , ताकि समय पर काम शुरू कर शहर से भारी यातायात को कम किया जा सके। प्रदेश सरकार पश्चिमी बायपास पर नए ट्रांसपोर्ट , अनाज मंडी और अन्य डेवलपमेंट के प्लान तैयार करे। इससे शहर में भारी वाहनों के बाहर होने से यातायात का दबाव कम होगा। मुख्यमंत्री ने गडकरी को कहा कि सरकार भू अर्जन की कारवाई जल्द शुरू कर जमीन उपलब्ध करवाएगी।
नर्मदा ब्रिज पर लाइट लगाएं
गडकरी ने नर्मदा नदी पर बन रहे फोरलेन हाईवे के ब्रिज के सौंदर्यीकरण और दोनों छोर पर पार्किंग निर्माण करने के निर्देश अधिकारियो को दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि ब्रिज पर आकर्षक और कलर फुल लाइटिंग की जाए, ताकि मां नर्मदा के लोग रात दिन दर्शन कर सके। नर्मदा के आलौकिक महत्व को समझे।
इंदौर के हर प्रोजेक्ट की जानकारी ली
एयरपोर्ट के वीआईपी लॉन्च में अधिकारियों से गडकरी ने इंदौर के हर प्रोजेक्ट की जानकारी ली। एमआर – 10 के थ्री लेयर ब्रिज और अन्य सड़कों और फ्लाई ओवर की रिव्यू को लेकर स्पष्ट किया कि जून तक देख लीजिए। एजेंसियां काम में तेजी नहीं लाती है तो फिर टर्मिनेट करने पर विचार करेंगे। साथ ही गणपति घाट का नए
अलायनमेंट का काम समय से पहले पूरा करने पर अधिकारियों के प्रति खुशी जाहिर की ओर दुर्घटना का पूछा। अधिकारियों ने बताया कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। यातायात सुगम हो गया है।
नाथ मंदिर पर माथा टेका
एयरपोर्ट पर इंदौर के रिव्यू प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक के पहले गडकरी ने नाथ मंदिर जाकर मत्था टेका। नाथ मंदिर के स्व. माधवराव महाराज ने गडकरी के पिता को गुरु दीक्षा दी थी । उनके आशीर्वाद से ही नितिन गडकरी का जन्म होने की चर्चा मौके पर चल रही थी। नाथ मंदिर में गडकरी की पत्नी और बेटे ने भी समाधि स्थल पर मत्था टेका और पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान सुमित्रा महाजन और पूर्व सांसद एवं महापौर कृष्ण मुरारी मोघे और विधायक उषा ठाकुर , पार्षद पंखुड़ी डोसी, विजय मालानी भी मौजूद थे।