मॉस्को, 19 अप्रैल रूस के टीयू-22एम3 रणनीतिक बमवर्षक विमान स्टावरोपोल क्षेत्र के क्रास्नोग्वर्डेस्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है जिसमें चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गयी है।
क्षेत्रीय गवर्नर व्लादिमीर व्लादिमीरोव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। श्री व्लादिमीरोव सोशल मीडिया पर कहा, “घटना पर अद्यतन जानकारी मिली है दुर्भाग्य से, तीसरे चालक दल के सदस्य की मृत्यु हो गयी और चौथे पायलट की तलाश जारी है।”
विमान एक अपना मिशन पूरा करने के बाद अपने गृह हवाई क्षेत्र में लौटते समय स्टावरोपोल क्षेत्र के क्रास्नोग्वर्डेस्की जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। प्रारंभिक निष्कर्षों से पता चलता है कि दुर्घटना तकनीकी खराबी के कारण हुयी थी।