-बहरी पुलिस ने 8 पशुओं के साथ वाहन को किया बरामद
सीधी।क्रूरता पूर्वक पिकअप मे लोड कर परिवहन कर रहे वाहन को 08 नग पशुओं के साथ बरामद कर थाना बहरी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया।पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविंद श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक सीधी श्रीमती गायत्री तिवारी के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी बहरी निरीक्षक राकेश बैस के नेतृत्व में बहरी पुलिस ने क्रूरता पूर्वक मवेशियों का परिवहन कर रहे वाहन को जप्त कर मवेशियों को मुक्त कराया। पुलिस के अनुसार दिनांक 06 जनवरी 2025 को थाना प्रभारी बहरी को मुखविर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की पिकअप गाड़ी मवेशी परिवहन करते सिहौलिया तरफ आ रहा है। सूचना के तस्दीक एवं कार्यवाही हेतु पुलिस स्टाफ सिहौलिया में नाकाबंदी कर वाहन को रोका। वाहन में बैठे व्यक्ति से नाम पता पूंछा गया तो अपना नाम हारुन मोहम्मद पिता सत्तार मोहम्मद उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम देवगवा, थाना जियावन जिला सिंगरौली का होना बताया। चालक का नाम पता पूंछा गया तो नाम मोहम्मद रजा निवासी ग्राम उमरहर थाना जियावन जिला सिंगरौली का होना बताया जो मौके से फरार हो गया था ।पिकअप के अन्दर गवाहों के समक्ष पुलिस द्वारा चेक किया गया। हारुन मोहम्मद से वाहन स्वामी के संबंध में पूंछताछ की गयी तो नाम पते की जानकारी न होना बताया। हारुन मोहम्मद से मवेशियो के संबंध मे वैध कागजात की मांग की गयी जो नही होना बताया । पिकअप का फाटक खोलकर देखा गया जिसमें 5 नग पड़ा, दो नग बछड़ा व चार नग भैस कुल 8 नग मवेशी ठूंस -ठूंस कर लोड थे एवं चिल्ला रहे थे। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधि. एवं धारा 4/9, 6/9 म. प्र. गौ वंश प्रतिषेध अधिनियम के तहत दंडनीय पाये जाने से अपराध कायम कर मौके पर ही साक्षियों के समक्ष पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जेडसी 2419 कीमती 3 लाख रूपये मय 8 नग लोड मवेशी कीमती 50 हजार रूपये, कुल कीमती 3 लाख 50 हजार रूपये जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया एवं लोड 8 नग मवेशियो को कामधेनु गौ सेवा केंद्र सिहौलिया सुरक्षार्थ सुपुर्द किया गया। उपर्युक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आरके बैस, प्रआर आनन्द शर्मा, आरक्षक प्रभात तिवारी, राजकमल भूर्तिया, चालक आरक्षक दिग्विजय यादव का सराहनीय योगदान रहा।