मेट्रो का अलायमेंट बदलने की सुगबुगाहट

टेंडर के 9 माह निकलने के बाद भी निर्णय नहीं

इंदौर: शहर में मध्यप्रदेश मेट्रो रेल लाइन का अलायमेंट बदलने की आंतरिक तौर पर सुगबुगाहट हो रही है. इसके तहत बंगाली चौराहे से आगे कृषि महाविद्यालय से अंडर ग्राउंड ले जाने की चर्चा है. यदि ऐसा होता है तो शहर और जनहित में फैसला होगा. साथ ही मेट्रो की लागत में बहुत कम अंतर आने की संभावना नजर आती है.मेट्रो रेल को अब खजराना से बंगाली चौराहे होते हुए योजना 140 चौराहे से शहर में लाने की सुगबुगाहट शुरू हो गई है.

बताया जाता है कि इस पर मुख्य सचिव मध्यप्रदेश शासन को अलायमेंट बदलने और योजना को सुचारू रूप से संचालित करने का प्रस्ताव किया जा सकता है, ऐसी अधिकारियों का सोच है. हालांकि यह आंतरिक तौर पर चर्चा है, लेकिन निर्णय नहीं है. सूत्रों का कहना है कि ऐसा होने पर मुख्य सचिव अनुराग जैन दिल्ली से अलायमेंट और टेंडर कंटिन्यू करवा सकते है. मेट्रो को कृषि महाविद्यालय से अंडर ग्राउंड लेकर रेलवे स्टेशन से जोड़ते हुए एयरपोर्ट तक ज्यादा आसानी होगी. एमजी रोड से व्यापारियों का विरोध भी खत्म हो जाएगा. ट्रेजर आइलैंड मॉल भी बहुत सरलता से जुड़ सकता है.

फिलहाल रोबोट चौराहे से हाईकोर्ट टीडीके का टेंडर पास किए नौ माह से ज्यादा समय बीत चुका है, लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पा रहा है। साथ ही लागत बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर योजना 140 से वर्ल्ड कप चौराहे से मेट्रो आसानी से शहर में प्रवेश कर सकती है. व्यापारियों और कंजेस्टेड एमजी रोड पर विरोध से भी राहत मिलने की संभावना बढ़ सकती है. व्यापारी और जनता साथ खड़े हो जाएंगे.

कृषि महाविद्यालय से जुड़ने से फायदा
सूत्रों के अनुसार कृषि महाविद्यालय से अंडर ग्राउंड करने के लिए निजी जमीन मालिकों का विरोध नहीं होगा. दूसरा कारण यह है कि कृषि महाविद्यालय के पास से थोड़ी सी जमीन जो सरकारी ही है, आसानी से शासन अधिग्रहण कर मेट्रो को सौंप कर समस्या का निदान कर सकती है. सबसे बड़ा फायदा यह है कि कृषि महाविद्यालय से मेट्रो को अंडर ग्राउंड घुसाने के लिए बहुत जगह और आसानी रहेगी

Next Post

खेलते-खेलते हौद में गिरा मासूम, मौत

Wed Jan 8 , 2025
फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की मौत इंदौर: मंगलवार को आजाद नगर थाना क्षेत्र के देवनगर में दो साल के मासूम बच्चे की हौद में गिरने से मौत हो गई. वहीं बाणगंगा थाना क्षेत्र की एक फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर की भी दर्दनाक मौत का मामला सामने […]

You May Like