मंडला:पुलिस अधीक्षक मंडला ने आज थाना घुघरी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना स्तर पर संचालित विभिन्न पुलिस कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए थाना प्रभारी सहित उपस्थित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।PESA एक्ट के क्रियान्वयन, माइक्रो बीट व्यवस्था, ई-समन प्रणाली तथा थाना परिसर में खड़े जब्त एवं लावारिस वाहनों की स्थिति पर विशेष रूप से चर्चा की गई।
एसपी ने माइक्रो बीट प्रणाली को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने पर बल देते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि प्रत्येक बीट प्रभारी अपने क्षेत्र में नियमित संपर्क बनाए रखें, क्षेत्रीय गतिविधियों की निगरानी करें एवं महत्वपूर्ण जानकारियां बीट पुस्तिका में नियमित रूप से अंकित करें।उन्होंने ई-समन प्रणाली के सुचारु क्रियान्वयन पर जोर देते हुए कहा कि ऑनलाइन प्राप्त सम्मन व वारंटों की समयसीमा के भीतर और 100 प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे न्यायिक प्रक्रिया में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
थाना परिसर में वर्षों से खड़े जब्त व लावारिस वाहनों की स्थिति की समीक्षा करते हुए उन्होंने शीघ्र निराकरण की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इससे न केवल परिसर की साफ-सफाई बनी रहेगी, बल्कि अनावश्यक अतिक्रमण से भी मुक्ति मिलेगी।थाना परिसर की साफ-सफाई, दस्तावेजों के व्यवस्थित रख-रखाव तथा आमजन से व्यवहार में संवेदनशीलता एवं शिष्टाचार बनाए रखने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया।निरीक्षण के अंत में पुलिस अधीक्षक ने समस्त स्टाफ से व्यक्तिगत रूप से संवाद किया और उन्हें माइक्रो बीट प्रणाली में उनकी भूमिकाओं की महत्ता से अवगत कराते हुए सहयोगात्मक कार्य संस्कृति को अपनाने का आह्वान किया।
