
मुरैना, 07 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के रिठौरा स्थित एक फार्म हाउस से अज्ञात बदमाश एक दर्जन सोलर प्लेट चुराकर ले गए हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल रात्रि हुयी इस चोरी के मामले में रिठौरा थाना पुलिस ने फिलहाल अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। चोरी की इस घटना की पुलिस जांच कर रही है। फॉर्म हाउस से चोरी हुयीं 12 सोलर प्लेट की कीमत करीब 80 हजार रुपए बताई जा रही हैं। चोरी की रिपोर्ट फॉर्म हाउस पर रहने वाले हंसराज नाम के व्यक्ति ने लिखाई है।