
राधौगढ।पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाये जा रहे जागरूकता अभियान के तहत राधौगढ में प्रशासन और पुलिस के नेतृत्व में स्कूली छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग से रैली निकालकर नशे से दूरी का संदेश दिया। यह अभियान 15 दिन तक लगातार चलता रहेंगा। जिसमें नशेडियों को नशे से मुक्ति दिलाने की राह अभियान के दौरान दिखाई जायेंगी। प्रदेश भर में पुलिस द्वारा शुरू किये गये इस नवाचार का पहला दिन था जिसमे सैकड़ों छात्रों ने वेनर तख्तियों से यह संदेश उन नशेडियो तक पहुॅचाया जो नशे की लत में घर ग्रस्थी को वर्वादी की ओर धकेलते जा रहे है। लेकिन सवाल तो इस बात कि है नशे के धंधे बाजो पर कानूनी माप दण्ड क्यो ढीले कर दिये ?
दरअसल नशे के खिलाफ शुरू हुये जागरूकता अभियान के क्रम में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विघालय प्रांगण में एसडीएम विकास कुमार आंनद ने पुलिस और प्रशासन के तमाम अधिकारियों एवं स्कूली छात्राओं के बीच कहा कि नशा एक समाजिक बुराई है जिसके चलते घर परिवार को वर्वादी की ओर ले जाता है बल्कि नशे के आधी व्यक्तियो को समाज के ताने-वानें तक झेलना पढता है और वह खुशहाल जिंदगी से वर्वादी की राह पर चल पडता है। इसलिये प्रदेश के पुलिस मुख्यालय एंव कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल तथा जिला पुुुलिस अधीक्षक अंकित सोनी के निर्देेशन पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान रैेली मुख्य मार्ग से होकर विघालय प्रांगण में वापिस पहुची। जहा एसडीएम एवं एसडीओपी दीपा डोडवे ने अभियान को जागरूक आन्दोलन बनाने का ऐलान किया।
