इंदौर: शहर में खाद्य विभाग ने आज बड़ी कारवाई कर संदिग्ध मावा पकड़ा. मावे की कीमत 7 लाख रुपए से ज्यादा बताई जा रही है. विभाग ने मावे के चार सैंपल लिए और जांच के लिए भेजे हैं.खाद्य सुरक्षा विभाग ने आज शहर के प्रेमनगर के एक घर में छापा मारकर 2754 किलो मावा की तैयार मिठाई जब्त की. ऊंट मावा मिठाई शहर की कई दुकानों पर सप्लाई किए जाने के जानकारी मिली है.
प्रेम नगर के एक घर में आहूजा मिल्क फूड के नाम से उक्त मावा मिठाई पिछले दो तीन साल से बेची जा रही थी. हालांकि सप्लायर न एक साल का बताया है. उक्त मावा मिठाई गुजरात से तैयार बुलवाकर शहर की दूकानों पर लंबे समय से सप्लाई की जा रही है. आज खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर 7 लाख रुपए से ज्यादा कीमत की मिठाई के 4 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं. साथ उक्त मावा गोडाउन को सील करने की कारवाई की.
आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर
खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरज श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर आज प्रेम नगर में आहूजा मिल्क प्रोडक्ट 2754 किलो मावा बरामद किया है. इसके सैंपल जांच के लिये भेजे हैं. आगे की कारवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.
