एचएमपीवी वायरस से स्वास्थ विभाग में हडक़ंप

भारत में 3 मामले आ चुके हैं सामने, निपटने के लिए अमला कर रहा तैयारी
जबलपुर: कोरोना वायरस के बाद अब एक और नए वायरस का कहर नजर आने लगा है।  वहीं शहर पर भी इसका असर देखने को मिल रहा है । खासतौर पर इसके मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में भी हडक़ंप मचा हुआ है,जिसके चलते अब पूरा अमला वायरस से निपटने के लिए लगा हुआ है। ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (एचएमपीवी) के भारत में तीन मामले सामने के बाद जबलपुर में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने भी इससे निपटने के लिए कोविड के समय जो प्रोटोकॉल लगाए हुए थे, उसको फॉलो करने के लिए सलाह दी का रही है।मुख्य चिकित्सा स्वास्थ अधिकारी डॉ संजय मिश्रा ने बताया कि भारत में इसके मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयारी में जुटा हुआ है और सतर्कता बरतने के लिए लोगों को लगातार सलाह भी दी जा रही है,जिससे वायरस का असर किसी को भी न होने पाए।
कोरोना के नियमों को करें फॉलो
मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि कोरोना वायरस के समय जिस तरह सभी लोग प्रोटोकॉल और नियमों का पालन करते थे, वही नियम इस वायरस को देखते हुए करना है। मौखिक रूप से डॉक्टर-अधिकारियों को सूचित किया गया है कि  वायरस से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सजग रहे और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए डॉक्टर से लेकर अधिकारी तैयार है।
छोटे बच्चों के है तीनों मामले  
उल्लेखनीय है कि सरकार ने इस एचएमपीवी वायरस के भारत ने तीन मामले की पुष्टि की है। उनमें से यह तीनों मामले छोटे बच्चों के ही सामने आए हैं, जो एक साल के अंदर की उम्र के हैं। जिसमें बेंगलुरु के एक अस्पताल में एक तीन महीने की बच्ची और दूसरा 8 महीने के बच्चे में इस वायरस की पुष्टि हुई है।
सर्दी- खांसी जैसे लक्ष्मण
मुख्य चिकित्सा अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इस वायरस के लक्षण सर्दी खांसी के समान ही हैं। जिसमें खासतौर पर खांसी, बुखार, गले में खराश, सांस लेने में कठिनाई, नाक बहना, गले में जलन और दर्द होना, बताया है। इसके अलावा छोटे बच्चों को इसके लक्षण पाए जाने पर तुरंत ही डॉक्टर की सलाह लेने के लिए भी कहा गया है।

Next Post

भारतीय मानक ब्यूरो चांदी की भी हाॅलमार्किंग करने पर विचार करे: जोशी

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) उपभोक्‍ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से सोने की तरह चांदी की हाॅलमार्किंग शुरू करने पर विचार करने को कहा है। श्री जोशी ने […]

You May Like

मनोरंजन