जोन–2 में असामाजिक तत्वों पर सख्ती, ड्रोन से चौकसी, और मोहल्लों में बढ़ा संवाद

इंदौर. जोन-2 पुलिस ने क्षेत्र में बढ़ते अपराध और असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक व्यापक और सशक्त अभियान शुरू किया है. पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में चल रहे इस एक्शन प्लान का सीधा उद्देश्य है सड़क से लेकर मोहल्लों तक सुरक्षा का दायरा मजबूत करना और अपराधियों को लगातार दबाव में रखना. अभियान में नियमित ड्रोन पेट्रोलिंग, हॉटस्पॉट चेकिंग, नशे से संबंधित कार्रवाई और नागरिकों के साथ प्रत्यक्ष संवाद को केंद्र में रखा है. अभियान के दौरान हर थाना क्षेत्र में संदिग्धों की धरपकड़ और असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी की गई. पुलिस उपायुक्त जोन-2 कुमार प्रतीक और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अमरेन्द्र सिंह के निर्देशन में की गई इस तगड़ी कार्रवाई में गुंडा, चाकूबाज और निगरानी बदमाशों की गहन जांच के साथ कई वारंट भी तामील किए. जोन-2 क्षेत्र में की गई कार्रवाई के कुछ प्रमुख आँकड़े भी अभियान की गंभीरता और प्रभाव को दर्शाते हैं 42 गुण्डों को चेक, 20 चाकूबाज चेक, 49 हॉटस्पॉट चेकिंग, 37 शैडो एरिया निरीक्षण और सैकड़ों लोगों से पूछताछ सहित कई प्रकरणों में कार्रवाई की गई. शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ भी सख्ती दिखाई गई और 32 वाहनों को जब्त कर धारा 185 एमवी एक्ट में प्रकरण दर्ज किए. सुरक्षा को आधुनिक तकनीक से जोड़ने के लिए जोन-2 क्षेत्र में रोजाना ड्रोन पेट्रोलिंग की जा रही है. भीड़भाड़ वाले बाजारों, अस्पतालों, कॉलोनियों और रात के समय संवेदनशील इलाकों पर लगातार नजर रखी जा रही है. लसूडिया, विजय नगर, खजराना, एमआईजी और परदेशीपुरा थाना क्षेत्रों में ड्रोन से मिली रियल-टाइम फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान और पूछताछ भी हुई. सिर्फ कार्रवाई ही नहीं, बल्कि जनता के साथ भरोसे का रिश्ता मजबूत करने पर भी जोर दिया जा रहा है. मोहल्ला बैठकों और जनसंवाद कार्यक्रमों में वरिष्ठ अधिकारी सीधे नागरिकों से सुझाव ले रहे हैं.इन बैठकों में लोगों को नशे के दुष्परिणाम, अपराध से बचाव और तत्काल सूचना देने की जरूरत पर जागरूक किया. पुलिस उपायुक्त जोन-2 कुमार प्रतिक आमजन से स्पष्ट अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या क्राइम वॉच हेल्पलाइन पर दें. इस दौरान उन्होंने भरोसा दिलाया है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी.

Next Post

सोना ठगी का संगठित फंडा बेनकाब:20 लाख का माल बरामद आरोपी को दबोचा

Mon Nov 17 , 2025
इंदौर. सराफा क्षेत्र में हुई संगठित सोना ठगी का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है. लगातार बढ़ रहे ऐसे मामलों पर लगाम कसने के लिए की गई तुरंत कार्रवाई में एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने लगभग 20 लाख रुपए का माल बरामद किया. जब्त […]

You May Like