नयी दिल्ली, 06 जनवरी (वार्ता) उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री प्रल्हाद जोशी ने भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) से सोने की तरह चांदी की हाॅलमार्किंग शुरू करने पर विचार करने को कहा है।
श्री जोशी ने बीआईएस के 78वें स्थापना दिवस पर सोमवार को आयोजित समारोह में शून्य दोष, न्यूनतम प्रतिकूल प्रभाव के उच्च गुणवत्ता वाले लंबे समय तक चलने वाले उत्पादों की आपूर्ति को प्रोत्साहित करने पर जोर दिया।
उन्होंने कहा कि कहा कि बढ़ती उपभोक्ता मांग के बीच भारतीय मानक ब्यूरो से चांदी की हॉलमार्किंग करने पर विचार करना चाहिए। श्री जोशी ने कार्यक्रम में एकअत्याधुनिक स्टूडियो आरंभ करते हुए आउटरीच सामग्री तथा परीक्षण विधि वीडियो जारी किया। उन्होंने कहा, “गुणवत्ता केवल पैमाना नहीं, बल्कि जीवन जीने की शैली है जो नवाचार को बढ़ावा देता है।”
बीआईएस ने इस अवसर पर देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ नवाचार, उद्योगों के परिचालन में सुधार और उत्कृष्टता को बढ़ाने के क्षेत्र में सहयोग के लिए कई करार किए।
उपभोक्ता कार्य, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की एक विज्ञप्ति के अनुसार बीआईएस ने आईआईटी तिरुपति, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईएम नागपुर, एनआईटी वारंगल और भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (आईआईएफटी) दिल्ली जैसे शैक्षणिक संस्थानों के साथ सहयोग को औपचारिक रूप देते हुए उनके साथ समझौता ज्ञापन किए। इसका उद्देश्य नवाचार बढ़ाना, उद्योग प्रचलनों में सुधार और सतत विकास लक्ष्यों को आगे बढ़ाना है।
कार्यक्रम में उपभोक्ता मामले विभाग की सचिव निधि खरे ने भारतीय मानक ब्यूरो के योगदान की सराहना करते हुए इसके 78वां स्थापना दिवस को महत्वपूर्ण बताया।
बीआईएस के महानिदेशक प्रमोद कुमार तिवारी ने कहा कि नवीन तकनीक और रचनात्मकता अपनाकर, भारतीय मानक ब्यूरो उत्कृष्टता के साथ काम करते हुए देश की प्रगति को आगे बढ़ा रहा है और उसकी आकांक्षाएं पूरी कर रहा है।
