नाले में गिरकर युवक बेहोश, पुलिस और दमकल ने बचाया

ग्वालियर: आंखों से कम दिखाई देने पर एक युवक नाले में जा गिरा। नाला गहरा था और युवक निकल नहीं पा रहा था। सर्दी का समय होने के चलते कुछ ही देर में युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया। घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के महाराजा कॉम्पलेक्स की है। घटना का पता चलते ही पुलिस और दमकल अमला मौके पर पहुंचा और युवक को बाहर निकाला। इसके बाद उसका प्राथमिक उपचार कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

महाराजपुरा थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह यादव ने बताया कि मैट्रो कॉम्प्लेक्स निवासी हामिद खान प्राइवेट जॉब करता है और आंखों से कम दिखाई देता है। बीती रात वह दोस्तों से मिलने के बाद वापस घर आ रहा था और जब वह महाराजा कॉम्पलेक्स पहुंचा तो वह कम दिखाई देने के कारण नाले में जा गिरा। वहां से गुजर रहे लोगों ने उसे गिरते देखा तो लोग एकत्रित हो गए, लेकिन रात और सर्दी के चलते उसे बचाने आगे नहीं बढ़े। मामले का पता चलते ही पुलिस जवान आनन्द, शिवराज, सतेंद्र और देवेंद्र मौके पर पहुंचे और नाले की गहराई देखकर दमकल अमले को बुलवाया।

मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस ने करीब पच्चीस मिनट की मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह बेसुध होने लगा था। उसे तुरंत ही उपचार के लिए पहुंचाया, और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अपने साथ लेकर रवाना हो गए। जिस समय युवक नाले में गिरा था, रात का समय था और वहां से दो महिलाएं गुजर रही थीं। युवक उनके पीछे आ रहा था और अचानक उन्हें नाले में गिरने की आवाज आई और वह वापस नाले पर पहुंचीं तो युवक पानी में गिरा नजर आया। उन्होंने तुरंत ही शोर मचाया और लोग एकत्रित हो गए। तुरंत ही मदद मिलने से उसकी जान बच गई।

Next Post

दिव्य ज्योति जागृति संस्थान ने किया मासिक भंडारा

Tue Jan 7 , 2025
ग्वालियर: दिव्य ज्योति जागृति संस्थान, ग्वालियर द्वारा मासिक भंडारे कार्यक्रम का आयोजन जी-59, आदित्यपुराम में किया गया। साध्वी रंजीता भारती ने बताया कि जो ब्रह्मज्ञान प्रदाता गुरु होते है वो पात्र अपात्र नहीं देखते, वे केवल समर्पण भाव को देखते है। यही मानव के जीवन का परम लक्ष्य है। उन्होंने […]

You May Like