स्कूल वैन पलटने से बची

शहडोल। जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में रेलवे पुल निर्माण के लिए बनाए गए डायवर्शन मार्ग पर बच्चों की जान खतरे में है। गुरुवार को इसी कीचड़ भरे रास्ते पर एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर पलटने से बची, जिससे बच्चों में दहशत फैल गई। हालांकि, बच्चों की सूझ-बूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, स्कूल के बच्चे रोज की तरह अपनी वैन से स्कूल जा रहे थे। अमराडंडी के पास डायवर्शन मार्ग पर भारी बारिश के कारण गहरा कीचड़ जमा था। इसी कीचड़ में फंसकर स्कूली वैन अनियंत्रित हो गई। खतरा भांपते हुए बच्चों ने तुरंत वैन से छलांग लगा दी और सुरक्षित बच निकले। यह कोई पहली घटना नहीं है। कुछ समय पहले इसी मार्ग पर एक ट्रैक्टर भी कीचड़ में फंसकर पलट गया था, जिसमें चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। स्थानीय लोगों का कहना है कि रेलवे पुल निर्माण के कारण यह डायवर्शन मार्ग लंबे समय से उपयोग में है और बारिश के मौसम में इसकी स्थिति बद से बदतर हो जाती है। इस खतरनाक रास्ते से राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Next Post

नहीं होंगे कैंट बोर्ड मेंबर्स के चुनाव 

Thu Jul 31 , 2025
जबलपुर, नवभारत। लंबे समय से अटके कैंट बोर्ड मेंबर्स (वार्ड पार्षदों) के चुनाव अब नहीं होंगे। रक्षा मंत्रालय ने संसद में स्पष्ट कर दिया है कि सिविल एरिया को निकायों में विलय की प्रक्रिया के चलते चुनाव कराना फिलहाल संभव नहीं है। इससे जबलपुर समेत देशभर के कैंट इलाकों में […]

You May Like