घायल वृद्ध को किसान नेता ने पहुंचाया अस्पताल

पिपलियामण्डी। सड़क दुर्घटना में वृद्ध घायल हो गया। जिसे किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने अपने वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचे। हादसा बुधवार रात्रि साढ़े आठ बजे करीब पिपलियामंडी-मनासा मार्ग पर लोड़किया के निकट हुआ। जुगाड़ गाड़ी से सुखला लेकर जा रहे लोडकिया निवासी कन्हैयालाल बावरी को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। इस दौरान बरड़िया (मनासा) से विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर आ रहे किसान नेता श्यामलाल जोकचन्द ने वाहन रोककर घायलावस्था में पड़े कन्हैयालाल को अपने वाहन में बैठाकर नारायणगढ़ सरकारी अस्पताल भर्ती कराया।

Next Post

HC : योग्यता के बिना क्यों बनाये अध्यक्ष व सदस्य जवाब दो

Thu Apr 24 , 2025
जबलपुर। राज्य स्तरीय पर्यावरण प्रभाव आंकलन प्राधिकरण तथा राज्य स्तरीय विशेषज्ञ आंकलन समिति में नियम विरुद्ध तरीके से अध्यक्ष व सदस्यों की नियुक्ति किये जाने को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की गयी थी। हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस सुरेश कुमार कैत तथा जस्टिस विवेक जैन की युगलपीठ ने […]

You May Like