लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में 3263 परीक्षार्थी हुए शामिल

नवभारत न्यूज

रीवा, 16 फरवरी, मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा रीवा जिले में 12 परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभिक परीक्षा 2025 दो पालियों में आयोजित की गयी. परीक्षा में कुल 3881 परीक्षार्थियों ने शामिल होने के लिए आवेदन किया था.

शहर के अंदर 12 परीक्षा केन्द्र बनाए गये थे. जहा शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा सम्पन्न हुई. परीक्षा में किसी तरह की गड़बड़ी न हो इसके लिये लगातार अधिकारी सभी परीक्षा केन्द्रो का भ्रमण करते रहे. परीक्षा के प्रथम पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे में 3298 परीक्षार्थी उपस्थित रहे. 583 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा की दूसरी पाली में दोपहर 2.15 बजे से शाम 4.15 बजे तक आयोजित परीक्षा में 3263 परीक्षार्थी उपस्थित तथा 618 अनुपस्थित रहे. इस संबंध में परीक्षा प्रभारी संयुक्त कलेक्टर पीके पाण्डेय ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों में प्रारंभिक परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई.परीक्षा संपन्न होने के बाद आंशरशीट नियमानुसार सील बंद करके लोक सेवा आयोग को भेजी जा रही है. सभी परीक्षा केन्द्रों में सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा. पुलिस अधिकारियों तथा कार्यपालन दण्डाधिकारियों ने परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण करके कानून व्यवस्था की निगरानी की.

Next Post

न भवन, न प्रशिक्षण संसाधन, न पर्याप्त स्टाफ

Sun Feb 16 , 2025
  मोटी कमाई के लिए नई बस्ती में संचालित हो रहा पैरामेडिकल कॉलेज   नवभारत कटनी। जिले में नियमों को ताक पर रखकर पैरामेडिकल कॉलेज के संचालन का मामला सामने आया है। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव को दी गई शिकायत में कहा गया है कि ऐसे कॉलेजों के पास न […]

You May Like