गांजा बेचते महिला पकड़ाई

जबलपुर: घमापुर पुलिस ने गांजा बेचने एक महिला को पकड़ा जिसके कब्जे से 47 ग्राम गांजा जप्त किया गया। पुलिस ने ताया कि चांदमारी में एन डी पी एस एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवही  घेराबंदी करते हुए गांजे की पुडिय़ा बेचने के लिये खड़ी लीला बाई कुचबंधिया 50 वर्ष निवासी चांदमारी तलैया घमापुर को पकड़ा गया जिसके कब्जे से पालीथीन में 20 पुडिय़ा गांजे की रखी मिली। आरोपिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Next Post

बीस फुट की सड़क पर कारों का आतंक

Mon Jan 6 , 2025
सकरी सड़कों पर कारों की पार्किंग जबलपुर: नगर के राइट टाऊन से शास्त्री ब्रिज कि ओर जाने वाली सड़क के किनारे कारे, टेंपो और अन्य वाहनों के खड़े होने से जाम की स्थिति बन रही है। जिससे इस मार्ग से निकलने में राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता […]

You May Like