
सिंगरौली। श्रावण मास के आज तीसरे सोमवार को जिले भर के शिवालयों में भोलेनाथ का दर्शन करने के लिए भक्तजनों का शैलाब उमड़ा था। वही शिवधाम मंदिर बैढ़न के महाप्रबंधक ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के सानिध्य में अनेकानेक भक्तजनों द्वारा देवाधिदेव महादेव भगवान की पूजा आराधना एवं कई भक्त जनों द्वारा रुद्राभिषेक कर पुण्य लाभ अर्जित किया गया।
श्रावण मास का प्रत्येक सोमवार शिवभक्तों के लिए अत्यंत पावन और फलदायी होता है, परंतु जब यह मास धीरे-धीरे अपने मध्य की ओर बढ़ता है, तब श्रद्धा की गहराई और आस्था की ऊँचाई और भी विशेष हो जाती है। आज तीसरा सावन सोमवार है, एक ऐसा दिन जो भक्ति, आत्मशुद्धि और ईश-साक्षात्कार का अनमोल अवसर है। ज्योतिषविद् पं. डॉ. एनपी मिश्र के अनुसार शिव पुराण एवं अनेक वैदिक ग्रंथों में सावन सोमवार की विशेष महिमा का उल्लेख मिलता है। जलाभिषेक, बेलपत्र अर्पण, रुद्राष्टाध्यायी का पाठ और व्रत-उपवास के माध्यम से भक्तजन अपने भीतर के विकारों का नाश करते हैं और शिवतत्व के समीप पहुंचते हैं। तीसरा सोमवार विशेष इसलिए भी माना जाता है, क्योंकि यह मास के उत्तरार्ध में आता है, जहाँ साधक की साधना में स्थिरता आ जाती है और मन चंचलता से हटकर भक्ति में गहराई प्राप्त करता है। यह दिन आत्ममंथन, तप और संयम का प्रतीक बनकर, मनुष्य को अपने कर्तव्यों की ओर पुन: जागरूक करता है।
