कार्यभार के कारण टेस्ट टीम का कप्तान नहीं बना: बुमराह

लंदन (वार्ता) भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कहा कि वह कार्यभार प्रबंधन के कारण टेस्ट कप्तान नहीं बनना चाहते थे और उन्होंने इस संबंध में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को भी सूचित किया था ।

शुक्रवार को शुरु होने वाले टेस्ट मैच से पहले एक साक्षात्कार में बुमराह ने कहा, “इस कप्तानी के बारे में कोई मसालेदार कहानी नहीं है। इसमें कोई विवाद नहीं है कोई हेडलाइनिंग बयान नहीं है कि मुझे बर्खास्त कर दिया गया था या मेरे बारे में नहीं सोचा गया थ। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास लेने से पहले मैंने बीसीसीआई से बात की थी कि मैंने पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में खेलने के संबंध में अपने कार्यभार को लेकर चर्चा की है। मैंने उन लोगों से बात की है जिन्होंने मेरी पीठ का इलाज किया है। मैंने सर्जन से भी बात की है, जिन्होंने हमेशा मुझसे कहा है कि आपको कार्यभार के बारे में कितना सतर्क होना चाहिए।”

उन्होंने कहा कि मैंने उनसे बात की और फिर हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि मुझे थोड़ा और होशियार होना होगा। मैंने बीसीसी को फोन कर सूचित किया मैं कप्तानी नहीं करना चाहता क्योंकि मैं पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अपने सभी टेस्ट मैच नहीं खेल पाऊंगा। उन्होंने कहा कि यह सही नहीं होता कि मैं तीन मैचों में कप्तानी करू और दो में नहीं। मेरे लिये टीम सबसे पहले है।

पहले, तीसरे और पांचवें मैच में खेलने को लेकर सवाल पर बुमराह ने कहा कि हम आगे की योजना बनाएंगे। मैं तीन टेस्ट मैचों पर विचार कर रहा हूं। इसको लेकर अभी कुछ तय नहीं हुआ है। मैच पहला टेस्ट खेलूंगा। शेष बाद में तय होगा। उन्होंने कहा कि जिन मैचों में मैं खेलूंगा उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।

 

 

Next Post

उमर ने अमरनाथ गुफा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा के निलंबन पर उठाए सवाल

Wed Jun 18 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर (वार्ता) जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए इस साल हेलीकॉप्टर सेवाओं के निलंबन पर चिंता जतायी और इस कदम को ‘अजीब’ बताते हुए चेतावनी दी कि इसका देश […]

You May Like